''39 के बाद महिलाएं फीकी पड़ने लगती..ज्ञान देने वाले शख्स को सेलिना जेटली ने पढ़ाया पाठ, कहा-तो मैं पहले से ज्यादा निखर गई

Wednesday, May 07, 2025-01:29 PM (IST)

मुंबई.  एक्ट्रेस सेलिना जेटली भले ही फिल्मी दुनिया में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन अक्सर वह किसी न वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में जब किसी शख्स ने सेलिना से एक उम्र के बाद महिलाओं की सुंदरता घटने को लेकर बात की तो  एक्ट्रेस ने उस शख्स को अपने ही अंदाज में पाठ पढ़ाया। तो आइए जानते हैं सेलिना ने उम्रवाद को लेकर क्या कहा..

 


सेलिना जेटली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'नो फिल्टर, उन्होंने हाल ही में मुझसे कहा, '39 की उम्र के बाद महिलाएं इस इंडस्ट्री में फीकी पड़ने लगती हैं। आप 27 की लगती हो, लेकिन असली बात तो उम्र के अंकों की है। मैंने प्रतिक्रिया दी, तो फिर उन अंकों को ध्यान से देखो, क्योंकि ये बहुत शानदार साबित होंगे। मेरी कुछ इंस्टाग्राम रील्स को 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं, जो कुछ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से बेहतर हैं।आप उम्र के कारण कभी भी साइडलाइन नहीं हो सकते।"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial)

उन्होंने आगे कहा, "अपने अनुभव से कहूं तो मैं पहले से ज्यादा निखर गई हूं। मां बनने से मेरा सफर रुका नहीं, बल्कि और सुनहरा हो गया है। हर मुश्किल और हर बार खुद को नया रूप देने की प्रक्रिया ने मुझे और ज्यादा मजबूत किया। मेरा सफर अभी बहुत आगे है। अभी तो शुरुआत है। मैं पहले से ज्यादा साहसी बन गई हूं। मैं अपना रास्ता खुद बना लूंगी।"

बता दें, सेलिना जेटली ने साल 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की थी और एक साल बाद उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, जिनका नाम विराज और विंस्टन है। इसके बाद साल 2017 में उन्होंने एक बार फिर से जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, लेकिन इन दोनों में से केवल एक ही बच्चा जिंदा बचा। अब सेलिना तीन बच्चों और फैमिली के साथ अपना क्वालिटी टाइम स्पैंड करती हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News