ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर PM मोदी के सराहना पोस्ट पर चंद्रिका टंडन ने जताया आभार, कहा-बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं

Thursday, Feb 06, 2025-05:12 PM (IST)

मुंबई. भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने हाल ही में ग्रैमी पुरस्कार जीतकर देश का नाम रोशन किया है। चंद्रिका की इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट शेयर कर उनकी सराहना की और उन्हें बधाई भी दी। वहीं, अब टंडन ने पीएम मोदी के बधाई पोस्ट के लिए उनका आभार जताया है।

PunjabKesari

 

अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चंद्रिका टंडन ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और लिखा, "यह एक अतिरिक्त विशेष क्षण है जब भारत के प्रधान मंत्री भारत के वैश्विक कलाकारों की सार्वजनिक रूप से सराहना करते हैं - इतना विनम्र और उत्साहजनक इशारा! बहुत सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। धन्यवाद @narendramodi जी। लव लाइट लाफ्टर।" पोस्ट के साथ उन्होंने मोदी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की, जो 2023 में अमेरिका में उनकी मुलाकात की है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chandrika Tandon (@chandrikatandon)


रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रिका टंडन को ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर बधाई हुए लिखा था- "एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए ग्रैमी जीतने पर @chandrikatandon को बधाई। एक उद्यमी, परोपकारी और निश्चित रूप से, संगीत के रूप में उनकी उपलब्धियों पर हमें बहुत गर्व है! यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति कितनी भावुक हैं और इसे लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हैं। वह कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं। मुझे 2023 में न्यूयॉर्क में उनसे मिलने की याद आती है।"

PunjabKesari

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News