Grammy Awards 2025: चंद्रिका टंडन की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी को हुआ गर्व, सिंगर को बताया ''प्रेरणा''
Tuesday, Feb 04, 2025-01:48 PM (IST)
मुंबई. इंडियन-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन ने 2025 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में बड़ी सफलता हासिल की है और देश का नाम रोशन कर दिया है। चंद्रिका ने संगीत की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड, ग्रैमी पुरस्कार, अपने नाम किया है, जिससे उन्होंने इतिहास रच दिया। उनकी इस ऐतिहासिक जीत से न केवल भारत, बल्कि पूरा संगीत जगत भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। चंद्रिका को इस जीत के लिए हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी जीत पर खुशी जाहिर की है और बधाई दी है।
चंद्रिका टंडन की इस असाधारण सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "त्रिवेणी" एल्बम के लिए ग्रैमी जीतने पर चंद्रिका टंडन को हार्दिक बधाई। संगीतकार के रूप में उनकी उपलब्धियों पर हमें गर्व है। यह बहुत सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और प्रेम को प्रदर्शित कर रही हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रिका टंडन को प्रेरणा भी कहा और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने आगे कहा, "वह न केवल संगीत के क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति को विश्व भर में लोकप्रिय बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं। मुझे 2023 में न्यूयॉर्क में उनसे हुई मुलाकात भी याद है, जो मेरे लिए एक यादगार पल था।"
बता दें, संगीतकार चंद्रिका टंडन ने अपने संगीत साथी साउथ अफ्रीका के बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापान के इरु मात्सुमोतो के साथ मिलकर एल्बम "त्रिवेणी" तैयार किया था, जिसे दुनिया भर में अपार सफलता और सराहना मिली। इस एल्बम ने संगीत की सीमाओं को पार करते हुए कई संस्कृतियों को जोड़ने का काम किया, जिससे यह ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के योग्य बन सका।