''केसरी 2'' की रिलीज से पहले अनन्या पांडे की बड़ी उपलब्धि, बनीं CHANEL ब्रांड की पहली इंडियन वुमेन एंबेसडर

Thursday, Apr 17, 2025-11:44 AM (IST)

मुंबई: एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे महज 26 साल की उम्र में बॉलीवुड में काफी तरक्की की है। अनन्या पांडे बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे में से एक है। एक्ट्रेस न केवल एक्टिंग बल्कि फैशन में भी अपनी पहचान बनाई। एक्ट्रेस ने गहराइयां (2022), खो गए हम कहां (2023) और हाल ही में आई कॉल मी बे (2024) में जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई। वहीं अब अनन्या जल्द ही 'केसरी 2' में नजर आएंगी लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले अनन्या पांडे ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।  

PunjabKesari

 

अनन्या पांडे अंतरराष्ट्रीय लक्जरी ब्रांड के साथ काम करने वाली पहली इंडियन वुमेन हैं। 16 अप्रैल को फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड CHANEL ने बॉलीवुड स्टार को भारत के लिए अपना पहला ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। यह खबर ऐसे समय में आई है जब भारत एक बढ़ते ग्लोबली लग्जरी मार्केट का मंच बन रहा है।

ब्रांड CHANEL ने अनन्या पांडे के ब्रांड एंबेसडर बनने पर खुशी जाहिर की और कहा-'अनन्या बदलती पसंद और बेहद स्वतंत्र पहचान वाली पीढ़ी की प्रतीक हैं, जो अपनी जिज्ञासाओं के साथ दुनिया में आगे बढ़ती हैं। उनके मूल्य चैनल से मेल खाते हैं, जो उन्हें इस घर का प्रतिनिधित्व करने के लिए एकदम सही विकल्प बनाता है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)

अनन्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "@chanelofficial के साथ अपनी यात्रा के लिए बेहद आभारी और उत्साहित हूं। भारत के लिए और भारत से पहली ब्रांड एंबेसडर। सपने सच होते हैं।"


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News