''सन ऑफ सरदार 2'' में काम करने को लेकर बोलीं मृणाल ठाकुर-कभी नहीं लगा था कि मैं कोई कमर्शियल फिल्म कर पाऊंगी
Friday, Jul 11, 2025-05:31 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच फिल्म एक्ट्रेस ने कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी मुख्यधारा की कॉमेडी फिल्म में अभिनय कर पाएंगी। इस फिल्म में काम करने का अवसर देने के लिए उन्होंने सह-कलाकार अजय देवगन का आभार व्यक्त किया।
मृणाल ठाकुर ने कहा, "मुझे इस फिल्म में जस्सी (अजय देवगन के किरदार) को परेशान करने में बहुत मज़ा आया। इस बार चार महिलाएं मिलकर उन्हें तंग करती हैं। यह मेरी पहली व्यावसायिक (कमर्शियल) फिल्म है और मैं अजय सर और निर्देशक की बेहद आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं राबिया जैसे किरदार को निभा पाऊंगी। जस्सी को परेशान करने वाले सीन को करने से पहले मैं सोच रही थी कि ‘क्या मैं इसे कर पाऊंगी?' लेकिन दीपक सर (डोबरियाल), कुब्रा सैत, रोशनी और बाद में चंकी सर के साथ मिलकर हम सबने बहुत मज़ा किया। विशेषकर दीपक सर के साथ काम करना बहुत आनंददायक रहा।"
बता दें, 'सन ऑफ सरदार' 2012 में रिलीज हुई थी, जिसका यह फिल्म दूसरा भाग है। 'सन ऑफ सरदार 2' का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। इस फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरद सक्सेना, साहिल मेहता जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में मुकुल देव भी नजर आएंगे। उनका इस वर्ष मई में 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। ज्योति देशपांडे, एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा के साथ देवगन द्वारा निर्मित 'सन ऑफ सरदार 2' आगामी 25 जुलाई को रिलीज होगी।