छावा स्क्रीनिंग: साड़ी और माथे पर बिंदी... विक्की कौशल का हाथ थामे पहुंचीं कैटरीना कैफ
Friday, Feb 14, 2025-11:26 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_25_029760999katrinavikcy.jpg)
मुंबई: विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' शुक्रवार 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई । इससे पहले गुरुवार की रात इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें विक्की कौशल का पूरा परिवार और कई अन्य फिल्मी हस्तियां शामिल हुई। विक्की कौशल के साथ उनकी वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी 'छावा' की स्क्रीनिंग में शिरकत की।
इस दौरान कैटरीना पति विक्की का हाथ थामे नजर आईं। ग्रे कलर की साड़ी पहने कैटरीना कैफ अपना देसी लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस साड़ी के साथ कैटरीना ने स्लीव्लेस ब्लाउज पेयर किया था। माथे पर बिंदी, कानों में ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस हसीन दिख रही थीं।
वहीं विक्की कौशल को इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में देखा गया। वे ब्लैक कलर का ब्लेजर-पैंट पहने दिखे।अपने लुक को एक्टर ने मैचिंग फॉर्मल शूज के साथ पूरा किया। फैंस कपल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
इस फिल्म की स्क्रीनिंग के साथ ही विक्की की एक्टिंग की जमकर तारीफें हो रही हैं। कहा जा रहा है कि कमाल की एक्टिंग के साथ ये फिल्म 'छावा' बड़े पर्दे पर एक करिश्मा है। कहने वाले ये भी कह रहे हैं कि विक्की ने इस फिल्म में अपनी आत्मा तक डाल दी है और किसी एक्टर के लिए इससे बढ़कर और क्या तारीफ हो सकती है।फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में दिखाई देंगे।