विक्की कौशल संग गोल्डन टेंपल पहुंची रश्मिका मंदाना, ''छावा'' की सफलता के लिए की अरदास
Monday, Feb 10, 2025-06:39 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_38_157420720rashmika.jpg)
बाॅलीवुड तड़का : विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं और इस दौरान वह अपनी कोस्टार रश्मिका मंदाना के साथ अमृतसर गए थे।
उन्होंने अपनी यात्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें दोनों गोल्डन टेंपल में आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों में विक्की कौशल व्हाइट कलर के चिकनकारी कुर्ते में नजर आ रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना पिंक कलर के सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
विक्की गोल्डन टेंपल में काफी देर तक शांति से समय बिताते हुए हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहे थे। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, '#श्रीहरमंदिरसाहिब के बारे में कुछ तो बात है। शांति, दिव्यता, प्रार्थना की शक्ति। जैसे ही हम #छावा को दुनिया के सामने ला रहे हैं, मुझे आशा है कि ये उस शक्ति और भक्ति का एक अंश भी प्रतिबिंबित करेगा जो ये पवित्र स्थान प्रेरित करता है। रब्ब मेहर बख्शे।'
विक्की और रश्मिका गोल्डन टेंपल में हाई सिक्योरिटी के साथ पहुंचे थे, और रश्मिका इस दौरान बहुत खुश नजर आ रही थीं।
इससे पहले, दोनों सितारे मुंबई में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए भी देखे गए थे।