छिछोरे का पहला गाना ''फिकर नॉट'' हुआ रिलीज, दिखा श्रद्धा और सुशांत का मजेदार अंदाज

Saturday, Aug 17, 2019-06:13 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम। श्रद्धा कपूर इस साल बहुत बिजी रही हैं। वह एक साथ 2 फिल्मों में काम कर रही हैं। वह साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ एक्शन थ्रिलर साहो में स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी और अपने एबीसीडी 2 के को-एक्टर वरुण धवन के साथ डांस ड्रामा स्ट्रीट डांसर 3 डी में भी काम करती नजर आएंगी। अपने थका देने वाले शेड्यूल के साथ, एक्ट्रेस अपनी मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा छिछोरे के लिए तैयार है।

PunjabKesari

फिल्म का ट्रेलर भी अभी कुछ दिन पहले मेकर्स ने जारी किया था। सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा और प्रतीक बब्बर के साथ श्रद्धा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, छिछोरे 6 सितंबर 2019 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सात दोस्तों की 1992 से लेकर अभी तक के जीवन की कहानी है।

PunjabKesari

आज फिल्म का पहला गाना 'फ़िकर नॉट' का टीजर सुशांत और श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया। अपने पोस्ट में, श्रद्धा ने लिखा: “छिछोरे बनने का एक ही उपाय - "फ़िकर नॉट!”

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Chhichhore banne ka ek hi upaay - #FikarNot. Song out now! . . #SajidNadiadwala @niteshtiwari22 @sushantsinghrajput @fukravarun @tahirrajbhasin @naveen.polishetty @tushar.pandey @saharshkumarshukla_official @_prat @foxstarhindi @nadiadwalagrandson @wardakhannadiadwala @ipritamofficial @tseries.official @boscomartis @caesar2373 #Chhichhore

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on Aug 17, 2019 at 1:30am PDT

गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। अब तक इस गाने को लगभग 2 लाख लोग देख चुके हैं। 

 

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News