टीवी शो ''महाभारत'' के ''भीष्म पितामह'' ने अपने को-स्टार्स को बताया ''छिछोरे'', कहा-असली आदमी वह है जो अपने परिवार..

Tuesday, Jul 29, 2025-05:06 PM (IST)

मुंबई. मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर मुकेश खन्ना अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। महाभारत में भीष्म पितामह का रोल निभा चुके मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने को-स्टार्स को लेकर निगेटिव बातें कहीं और उन्हें छिछोरे बताया।

हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने न सिर्फ अपने को-स्टार्स पर सवाल उठाए, बल्कि निर्माता-निर्देशक रवि चोपड़ा के बारे में भी कुछ कड़े शब्द कहे। एक्टर ने याद किया कि कैसे खुद रवि चोपड़ा ने एक बार कहा था कि एक आदमी की कीमत उसके द्वारा किए गए अफेयर्स की संख्या से आंकी जानी चाहिए।

PunjabKesari

यूट्यूब चैनल से बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, ‘मुझे अफेयर्स में नहीं, बल्कि अपने काम में ज्यादा दिलचस्पी है। मुझे अभी भी याद है कि रवि चोपड़ा ने क्या कहा था… मैं इसके बारे में हंसता हूं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आपके अफेयर्स की संख्या आपको एक आदमी के रूप में परिभाषित नहीं करती। असली आदमी वह है जो अपने परिवार की देखभाल करता है। महाभारत की पूरी कास्ट, मुझे माफ करें… वो ‘छिछोरे’ से भरी हुई थी। अर्जुन, दुर्योधन, आप नाम लें… मैं अकेला अलग था’। ‘

PunjabKesari

मुकेश खन्ना ने कहा कि शो की टीम धीरे-धीरे समझ गई कि वह उनके विचारों से सहमत नहीं होने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘महाभारत में काम करने वाली एक गुजराती एक्ट्रेस से एक बार उनके सह-कलाकारों के बारे में पूछा गया और उन्होंने कहा, ‘मुकेश खन्ना मेंढकों के बीच राजकुमार हैं।’


जब उनसे शो के आखिरी दिनों के बारे में पूछा गया, जब कास्ट टूट गई और एक-दूसरे को गले लगाया। ये बीटीएस वीडियो भी प्रसारित किए गए। आप वीडियो में भी देख सकते हैं कि मैं दूरी बनाए हुए हूं। वे रो रहे थे और एक-दूसरे के आंसू पोंछ रहे थे, लेकिन मैं मजाकिया था। मेरा शूट थोड़ा पहले ही खत्म हो गया था…’ लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि हर कोई भावुक था क्योंकि इस अनुभव ने उनके बीच एक बंधन बना दिया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News