37 साल के टॉप एक्टर-सिंगर का निधन,बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत

Friday, Sep 12, 2025-11:04 AM (IST)

लंदन: मनोरंजन जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई। खबर है कि चाइनीज एक्टर, सिंगर और डायरेक्टर एलन यू मेंगलोंग अब नहीं रहे। 37 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।उनकी प्रबंधन टीम ने 11 सितंबर को एक बयान में इस दिल दहला देने वाली खबर की पुष्टि की। टीम ने बताया कि मेंगलोंग बिल्डिंग से गिरकर अपनी जान गंवा बैठे। पुलिस ने किसी भी आपराधिक संलिप्तता से इंकार किया है। मेंगलोंग की मौत की खबर ने फैंस को दुखी कर दिया।

PunjabKesari

 

एशिया वन के मुताबिक एलन की टीम ने पोस्ट में लिखा-'असहनीय दुख के साथ, हम घोषणा करते हैं कि हमारे प्रिय मेंगलोंग 11 सितंबर को बिल्डिंग से गिरकर अपनी जान गंवा बैठे। पुलिस ने किसी भी आपराधिकता से इनकार किया है। हम आशा करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनकी फैमिली स्ट्रॉन्ग बनी रहें।'

PunjabKesari

मेंगलोंग ने पहली बार साल 2013 में चाइनीज सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपर बॉय’ पार्टीसिपेट कर पॉपुलैरिटी हासिल की थी।उनकी आवाज और टैलेंट ने उन्हें पहचान दिलाई, जिससे वे एक्टिंग की ओर बढ़े। वेब सीरीज ‘गो प्रिंसेस गो’ में उन्होंने अहम किरदार निभाया जिससे उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई।मेंगलोंग ने बाद में हिट फैंटेसी रोमांस ‘एटरनल लव’ में बाई कियान का किरदार निभाया। उन्होंने ‘द मून ब्राइटेंस फॉर यू’ जैसी कई फिल्मों और सीरीज में यादगार रोल निभाए।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News