Coolie: भुजाओं में टैटू, कंधे पर जैकेट..आत्मविश्वास से लबरेज आमिर खान ने ली एंट्री तो तालियों से गूंज उठा माहौल, वीडियो में देखें जलवा
Sunday, Aug 03, 2025-01:17 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच हाल ही में चेन्नई में शनिवार को बड़े धूमधाम से ‘कुली’ का ट्रेलर किया गया। यह अवसर तब और खास बन गया जब आमिर खान ने इवेंट में पूरे स्वैग से धमाकेदार एंट्री की। एक्टर का स्टाइल और लुक देख माहौल तालियों से गूंज उठा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आमिर खान की एंट्री बनी चर्चा का विषय
आमिर खान जब इवेंट में पहुंचे तो उनका अंदाज बेहद अलग और दिलचस्प था। ब्लैक टैंक टॉप, डेनिम जीन्स, हाथ में ब्लैक जैकेट और बाजुओं पर टैटू- उनका यह रफ एंड टफ लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आत्मविश्वास से लबरेज आमिर खान ने जब एंट्री की तो दर्शकों ने जोरदार तालियों और शोर के साथ उनका स्वागत किया। एक्टर ने अपने फैंस का स्टाइलिश अंदाज़ में अभिवादन भी किया।
Can’t keep calm when Mr. Perfectionist Aamir Khan walks in with full swag!😎 #CoolieUnleashed ✨@rajinikanth @Dir_Lokesh @anirudhofficial #AamirKhan @iamnagarjuna @nimmaupendra #SathyaRaj #SoubinShahir @shrutihaasan #Coolie #CoolieFromAug14 pic.twitter.com/DFv306PuI9
— Sun Pictures (@sunpictures) August 2, 2025
इस दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट कर इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
फिल्म ‘कुली’ में धमाकेदार कास्ट
बता दें, आमिर खान की ‘कुली’ का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन कर रहे हैं। यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और सत्यराज जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म में आमिर खान एक विशेष किरदार "दहा" के रूप में नजर आएंगे, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज़ है। ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और उसी दिन ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ भी रिलीज हो रही है। दोनों बड़ी फिल्मों की टक्कर ने इंडस्ट्री में पहले से ही उत्साह और चर्चाओं का माहौल बना दिया है।