नए साल के कार्यक्रम में सचेत-परंपरा की गाड़ी पर अटैक, धक्का-मुक्की के बीच टूटा कार का शीशा, देखें VIDEO ,
Friday, Jan 02, 2026-03:53 PM (IST)
मुंबई. सचेत-परंपरा की जोड़ी बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर्स में से एक है, जो अपनी जादुई आवाज से हमेशा लोगों दीवाना बना लेते हैं। उनके गाने आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं और म्यूजिक कॉन्सर्ट में उन्हें सुनने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ती है। वहीं, हाल ही में नए साल पर आयोजित एक कार्यक्रम में सचेत-परंपरा भीड़ का शिकार हो गए। लाखों के हुजूम ने उनकी कार पर हमला कर दिया। मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, सचेत-परंपरा नए साल के एक कार्यक्रम के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे थे, जहां कॉन्सर्ट खत्म होते ही लोगों ने कपल से मिलने के लिए उन्हें घेर लिया। बेकाबू भीड़ ने सचेत-परंपरा की कार को चारों तरफ से घेर लिया और इस दौरान उनकी कार का शीशा तक टूट गया, जिससे कपल काफी घबरा गया। इस हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में परंपरा कहती सुनाई दे रही हैं कि दोस्तों शांत हो जाओ हैप्पी न्यू ईयर, लेकिन इस बीच दूसरा हमला होता है और उनकी कार का शीशा टूट जाता है। इस घटना की वजह से दोनों घबरा जाते हैं।
बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब कोई सेलिब्रेटी इस तरह भीड़ का शिकार हुआ है। इससे पहले थलापति विजय, निधि अग्रवाल, सामंथा रुथ प्रभु और कैलाश खेर भी भीड़ का शिकार हो चुके हैं।
