बेटी एक्ट्रेस तो दामाद बिजनेसमैन..फिर भी आचार बेचकर घर चला रही मां, जानिए किस स्टार मदर को आई खुद काम करने की नौबत?
Friday, Jul 18, 2025-11:38 AM (IST)

मुंबई. अंकिता लोखंडे जहां फिल्मों और टीवी की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, वहीं, उनके पति विक्की जैन भी एक सफल बिजनेसमैन हैं, जिनका कोयले का व्यापार है, जिससे वह करोड़ों में नोट छापते हैं। इस सफल जोड़ी के पास ऐशो-आराम की कोई कमी नहीं है। इतने संपन्न और प्रसिद्ध परिवार से होने के बावजूद भी अंकिता की मां वंदना लोखंडे अपने आत्मसम्मान और मेहनत के बलबूते खुद का व्यवसाय चला रही हैं। उन्होंने हाल ही में ‘नारायण नमकींस’ नामक अपना खुद का घरेलू ब्रांड शुरू किया है। तो आइए जानते हैं अंकिता का मां अपना बिजनेस कैसे चलाती हैं।
दरअसल, अंकिता लोखंडे की मां ‘नारायण नमकींस’ ब्रांड के तहत अचार, नमकीन और नींबू का जूस जैसे घरेलू उत्पाद बना रही हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुँचा रही हैं। वह इस उम्र में भी बिना किसी पर निर्भर हुए, पूरी लगन और मेहनत से अपने काम में जुटी हैं।
अंकिता ने किया मां के ब्रांड का समर्थन
अंकिता लोखंडे ने अपनी मां के इस प्रयास को न सिर्फ सराहा बल्कि आगे बढ़कर सोशल मीडिया पर भी उसका प्रचार किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो स्टोरी शेयर की, जिसमें वंदना लोखंडे अचार बनाते हुए नजर आ रही थीं। साथ ही, अंकिता ने अपने फैंस से आग्रह किया कि वे इस घरेलू ब्रांड को सपोर्ट करें और दिए गए नंबर पर ऑर्डर करें।
इस कदम से यह साफ हो गया कि अंकिता अपनी मां के आत्मनिर्भर बनने के प्रयास में उनका पूरा साथ दे रही हैं।
बता दें, अंकिता की मां वंदना लोखंडे टीवी स्क्रीन पर दिखाई दे चुकी हैं। ‘बिग बॉस’ के एक एपिसोड में वह अपनी बेटी अंकिता को सपोर्ट करने के लिए घर के अंदर गई थीं, जहां दर्शकों ने उन्हें बेहद सादगी और आत्मविश्वास से भरे रूप में देखा था