दीपिका की 8 घंटे काम करने की डिमांड पर बोले राम कपूर- जब कोई इंडस्ट्री में मुकाम हासिल कर लेता, तो वह अपने काम के घंटे खुद तय..

Thursday, Jul 17, 2025-05:09 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड में इन दिनों 8 घंटे की वर्क शिफ्ट को लेकर बहस छिड़ी हुई है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए काम करने से पहले  शर्त रखी थीं कि वह केवल 8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगी। हालांकि, निर्माता इस शर्त को मानने को तैयार नहीं हुए और दीपिका ने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया। एक्ट्रेस के इस फैसले पर अब तक कई सेलेब्स रिएक्ट कर चुके हैं। अब हाल ही में टीवी एक्टर राम कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PunjabKesari

 

राम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस विवाद को लेकर कहा कि जब कोई कलाकार इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल कर लेता है, तो वह अपने काम के घंटे खुद तय करने का पूरा हकदार होता है। 

 

 

उन्होंने आगे कहा कि टीवी के दौर में जब वो लगातार काम कर रहे थे, तो उन्होंने  तय कर लिया था कि मैं दिन में केवल 8 घंटे ही काम करूंगा, क्योंकि टेलीविजन का शेड्यूल बेहद थकाऊ होता था।'

दीपिका के आठ घंटे की शिफ्ट वाली बहस में राम कपूर का नजरिया थोड़ा अलग है। उन्होंने कहा, 'मैं खुद को काफी ज्यादा लकी मानता हूं, क्योंकि मुझे वो करने को मिल रहा है जो मैं चाहता था। जब मैं फिल्में कर रहा होता हूं या ओटीटी सीरीज तो मैं 14 से 16 घंटे तक भले काम करता हूं, लेकिन अपनी खुशी से करता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि वह इसकी शिकायत नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें लगता है कि दीपिका जिस मुकाम पर हैं वहां बहुत से लोग पहुंचना चाहते हैं।'

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News