एक्ट्रेस ज्योति चांदेकर का 69 की उम्र में निधन, बेटी तेजस्विनी पंडित ने दी जानकारी

Sunday, Aug 17, 2025-10:36 AM (IST)

मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस ज्योति चांदेकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 69 वर्ष की आयु में पुणे में निधन हो गया। हालांकि, निधन की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले तीन-चार दिनों से ज्योति चांदेकर का पुणे में इलाज चल रहा था, लेकिन वह ठीक होने की बजाय इस दुनिया को अलविदा कह गईं। 16 अगस्त को शाम करीब 4 बजे उनका निधन हो गया। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Star Pravah (@star_pravah)

एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनकी एक्ट्रेस बेटी तेजस्विनी पंडित ने दी है। ज्योति चंदेकर का अंतिम संस्कार 17 अगस्त, 2025 को सुबह 11 बजे पुणे के वैकुंठ श्मशान घाट पर किया जाएगा। 

वर्कफ्रंट पर, ज्योति चांदेकर को 'थराल तार मग' में पूर्णा अजी की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता था।
फैंस को लगा झटका
बता दें, पिछले साल शूटिंग के दौरान ज्योति चंदेकर सोडियम की कमी के कारण बीमार पड़ गईं थीं। ऐसे में ठीक होने के लिए उन्होंने दो महीने का ब्रेक लिया था और फिर से सेट पर लौटीं थी, लेकिन अफसोस अब वो इस दुनिया में नहीं रहीं।

 
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News