घर में हुई फायरिंग के चंद दिनों बाद Elvish Yadav ने मनाया मां का बर्थडे,फोटो शेयर कर लुटाया प्यार
Thursday, Aug 21, 2025-10:23 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले ही एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित र के बाहर फायरिंग हुई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था। भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। उस वक्त एल्विश घर पर नहीं थे। वो अभी भी घर नहीं लौटे हैं।
यहां तक कि अपनी मां का जन्मदिन मनाने भी नहीं आए और फोन से ही उन्हें बधाई दी। हालांकि एक्टर ने मां के बर्थडे पर केक जरूर भेजा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर केक कटिंग का फोटो भी शेयर किया है पर एल्विश के पिता का कहना है कि वो डर के कारण नहीं बल्कि शूटिंग की वजह से घर से दूर है।
एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की फोटो शेयर की जिसमें वो केक काट रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मम्मा।'
उनके पिता ने बताया कि ये पहला मौका है जब एल्विश अपनी मां के बर्थडे पर नहीं आया है। वो अपने शो की शूटिंग में बिजी हैं और 22 अगस्त को घर लौट रहे हैं।
मालूम हो कि 17 अगस्त को एल्विश के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। सीसीटीवी कैमरा के वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग हेलमेट पहने हुए एल्विश के घर के बाहर आए और ताबड़तोड़ 24 राउंड फायरिंग की। इसके बाद फरार हो गए।
गनीमत रही कि उनके पिता, मां, केयरटेकर या अन्य कोई इस हमले में हताहत नहीं हुआ।एल्विश के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली। सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एल्विश ने बैटिंग ऐप प्रमोट करके कई घरों को बर्बाद कर दिया। इसलिए ये हमला किया। इस हमले के बाद एल्विश के परिवार को पुलिस सुरक्षा दी गई है। 8 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।