सनी लियोन नहीं ये एक्ट्रैस है बॉलीवुड की पहली ''बेबी डॉल'', तस्वीरें देख छूटेंगे पसीने

Wednesday, Feb 21, 2018-10:56 AM (IST)

मुंबई:  2004 में 'बेबी डॉल' नाम  म्यूजिक एलबम्स आया था जो रातों रात काफी पॉपलुर हो गया था। इस एल्बम में एक सांवली सी लड़की बहुत सेक्सी और शानदार डांस करती नजर आई थी।

PunjabKesari
इस एक्ट्रैस का नाम दीपल शॉ है। बेबी डॉल दीपल का स्टेज नेम था और इन वीडियोज में वह पुराने हिंदी गानों के रीमिक्स पर अपने हॉट डांस का तड़का लगाती हुई नजर आई थीं।

PunjabKesari
दीपल ने ग्लैमर की दुनिया में एंट्री उस वक्त की थी जब वो सिर्फ 16 साल की थीं। संगीत में उनकी बहुत रूचि थी और डांस वो शानदार करती थीं। म्यूजिक एल्बम बनाने वाली कंपनी सारेगामा के कोलेब से दीपल 'बेबी डॉल' सिरीज के एल्बम लेकर आईं। 'कभी आर कभी पार' गाने पर उनके ठुमके आज भी दर्शकों को याद हैं।

PunjabKesari
उसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।2005 में आई फिल्म 'कलयुग' उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म में वो एक पोर्नस्टार की भूमिका में थीं। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्में कीं, जिनमें 'अ वेडनसडे' में उनका रिपोर्टर का किरदार और 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' में सुमन नाम की सीधी सी लड़की का किरदार काफी मशहूर हुए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News