''बॉर्डर 2'' की शूटिंग के दौरान हुई तेज-तर्रार बारिश, सेट पर चाय और पकौड़ो का मजा लेते दिखे सनी देओल, देखें वीडियो
Saturday, May 03, 2025-11:33 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। शुक्रवार सुबह वे देहरादून पहुंचे थे, जहां फिल्म का एक अहम सीन शूट होना था। लेकिन अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे शूटिंग रुक गई। हालांकि, सनी देओल ने इस मौसम का पूरा लुत्फ उठाया।
बारिश बनी रुकावट, लेकिन नहीं रुकी टीम की हिम्मत
शहर में अचानक हुई भारी बारिश के कारण शूटिंग कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी। सनी देओल और उनकी टीम ने बारिश रुकने का इंतजार करते हुए आसपास की एक जगह पर शरण ली। इस दौरान सनी ने गरमागरम चाय और पकौड़ों का आनंद लिया। उन्होंने इस लम्हे को खास बनाते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया।
फौजी वर्दी में दिखे सनी, बोले- जब तक फिल्म पूरी नहीं होगी, मैं यहीं हूं
वीडियो में सनी देओल फिल्म के किरदार की वर्दी में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों से बात करते हुए कहा, 'हम सुबह-सुबह यहां शूटिंग के लिए आए हैं, लेकिन बारिश शुरू हो गई है। निर्माता थोड़े परेशान हो रहे हैं, लेकिन मैंने उन्हें कहा है कि चिंता न करें, जब तक फिल्म पूरी नहीं होती, मैं यहां से नहीं जाऊंगा।' सनी ने यह भी कहा कि चाहे बारिश हो या धूप, टीम पूरी मेहनत से फिल्म को पूरा करने में लगी है।
टीम के साथ बिताया खुशनुमा वक्त
एक और वीडियो में सनी देओल को अपनी टीम के सदस्यों के साथ बैठकर हंसी-मजाक करते और गर्मागर्म पकौड़े खाते हुए देखा गया। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा- 'जब सूरज चमके, तो घास काट लो और जब बारिश हो, तो पकौड़े और चाय का मजा लो।'
'बॉर्डर 2' में दिखेगा सनी का दमदार अवतार
बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 1997 में आई ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल एक बार फिर अपने लोकप्रिय किरदार को निभाते नजर आएंगे। फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। बॉर्डर 2 को 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
‘जाट’ में भी मचाया धमाल
सनी देओल की पिछली फिल्म ‘जाट’ हाल ही में रिलीज़ हुई थी, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया। अब उनके फैंस बॉर्डर 2 में उन्हें एक बार फिर देशभक्ति के रंग में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।