कैंसर ट्रीटमेंट के बीच झड़ते बालों और अल्सर पर छलका दीपिका कक्कड़ के दर्द, बोलीं- ''जिंदगी का कोई भरोसा नहीं..

Wednesday, Oct 22, 2025-05:11 PM (IST)

मुंबई. टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने कुछ महीनों पहले लिवर कैंसर की सर्जरी करवाई थी, जिसका ट्रीटमेंट अब 1.5 साल तक चलने वाला है। इसी बीच  वो लगातार चेकअप करवा रही हैं और व्लॉग के जरिए फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दे रही हैं। इसी बीच दीपिका कक्कड़ ने लेटेस्ट व्लॉग में फैंस के साथ नया हेल्थ अपडेट शेयर किया है और अपना दुख साझा किया है। 

दीपिका ने व्लॉग में बताया है कि रुटीन ब्लड टेस्ट करवाने के बाद उनके रिपोर्ट्स सामने आ गए हैं जिसमें उनके थायराइड लेवल्स में बढ़ौतरी देखने को मिली है। कैंसर ट्रीटमेंट के वजह से उनका हाल बेहाल हो चुका है। 

इसके साथ ही माउथ अल्सर और हेयरफॉल को लेकर दीपिका ने कहा- 'मेरी ब्लड रिपोर्ट्स आ चुकी हैं, मुझे हाइपर थायराइडिज्म तो पहले से ही था। जब मेरी थैरेपी शुरू हुई तब डॉक्टर ने मुझे थायराइड लेवल्स को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी थी। लेकिन अभी बीते कुछ दिनों से मुझे काफी ब्लोटिंग, मूड स्विंग और थकान जैसा हो रहा है. माउथ अल्सर भी दो दिनों में काफी बढ़ गए हैं।'


दीपिका ने कहा कि रिपोर्ट्स में वैसे तो सभी चीजें नॉर्मल हैं लेकिन थायराइड काफी बढ़ गया है और इस वजह से डॉक्टर ने उनकी दवाइयों के डोज भी बढ़ा दिए हैं। 4 हफ्तों के बाद उन्हें वापस से अपने टेस्ट्स करवाने होंगे।

 हेयरफॉल प्रॉब्लम को लेकर उन्होंने कहा- 'मेरे डॉक्टर ने बताया था कि टारगेट थेरेपी के दौर बहुत ही रेयर केस में हेयरफॉल होता है लेकिन मुझे ये प्रॉब्लम काफी ज्यादा हो रहा है। बीते कई महीनों से वो इस समस्या से जूझ रही हैं उनके बाल कभी इतने पतले नहीं थे। 

वीडियो में दीपिका कक्कड़ ने ये भी कहा- 'जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है इसलिए हमें हमेशा खुश और हेल्थी रहना चाहिए। अच्छी-अच्छी यादें बनाए बस यही तो है जिंदगी।' 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News