दीपिका पादुकोण ने तोड़ा ग्लोबल रिकॉर्ड, इस मामले में रोनाल्डो Ronaldo को भी छोड़ा पीछे
Tuesday, Aug 05, 2025-06:02 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की सुपरस्टार और दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर से ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे सुनकर हर कोई उनका दीवाना हो रहा है। फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली दीपिका अब सोशल मीडिया पर भी ग्लोबल रिकॉर्ड बना रही हैं। एक्ट्रेस की हाल ही में शेयर की गई एक इंस्टाग्राम रील ने इतिहास रच दिया है। इस रील को अब तक 1.9 बिलियन (190 करोड़) से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिससे यह रील दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली रील बन चुकी है। हैरान करने वाली बात ये है कि दीपिका ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 8 हफ्तों में बना दिया।
किस वीडियो ने रचा इतिहास?
दीपिका की यह रिकॉर्ड-तोड़ रील दरअसल एक लग्जरी होटल प्रमोशन से जुड़ी है। वीडियो में दीपिका एक इंटरनेशनल होटल ब्रांड को प्रमोट करती नजर आती हैं। उनकी स्टाइल, प्रेज़ेंस और ग्लैमर ने फैंस को इतना इंप्रेस किया कि देखते ही देखते यह रील वायरल हो गई और व्यूज का आंकड़ा अरबों में पहुंच गया।
दीपिका की इस रील ने इंटरनैशनल स्पोर्ट्स आइकन क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पोस्ट (503 मिलियन+ व्यूज) और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या x BGMI की रील (1.6 बिलियन व्यूज) को भी पिछाड़ दिया है।
अब दीपिका न केवल बॉलीवुड की क्वीन हैं, बल्कि इंस्टाग्राम व्यूज की भी महारानी बन चुकी हैं।
हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से भी मिली पहचान
बता दें, हाल ही में दीपिका पादुकोण को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्हें Hollywood Walk of Fame से सम्मानित किया गया था।