हाॅस्पिटल से घर लौटे ''पंचायत'' के ''दामाद जी'' ने बदला लाइफ स्टाइल:आसिफ खान ने छोड़ी सिगरेट,बोले-''मुझे स्मोकिंग छोड़े हुए 21 दिन हो गए''

Monday, Aug 04, 2025-01:30 PM (IST)

मुंबई: वेब सीरीज 'पंचायत' से फेमस हुए एक्टर आसिफ खान की बीते कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थे। उन्हें पिछले महीने मुंबई के कोकिलाबेन हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पहले खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया है लेकिन बाद में एक्टर ने बताया था कि उन्हें गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी थी जिससे अटैक के सिम्टम्स दिखाई देते थे। अब तीन हफ्ते बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया और बताया कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है। वह बीते 21 दिनों से सिगरेट नहीं पी रहे हैं।

PunjabKesari

 

आसिफ खान ने हाॅस्पिटल से कुछ फोटोज शेयर की हैं। इससे फैंस थोड़े परेशान जरूर हुए क्योंकि उन्हें लगा कि वह फिर से अस्पताल में भर्ती हैं। मगर ऐसा नहीं है। वह घर लौट आए हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा- 'लोग कहते हैं 21 दिन में हर अच्छी बुरी आदत छूट जाती है, आज मुझे स्मोकिंग छोड़े हुए 21 दिन हो गए हैं। आज फ्रेंडशिप डे है तो मुझे लगा इसका सबसे अच्छा दिन क्या हो सकता है अपने दोस्तों से मैं कितना प्यार करता हूं ये बताने के लिए, जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन चढ़ाव में आपके साथ एक हुजूम चलता है। लोगों का सैलाब भीड़ लेकिन उतार में जो साथ रहें, उन सबको हैप्पी फ्रेंडशिप डे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aasif Khan (@aasifkhan_1)

उन्होंने आगे लिखा-'दोस्तों से रोज मिलो, जिंदगी के सौदे 20-30 रुपये की चीज़ों से मत करो!!! बस बाद में शायद कभी हसूंगा ये बातें पढ़ के।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं घर पर हूं और बहुत बेहतर और पहले से ज्यादा मजबूत हूं। ये फोटो पुरानी है।'

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News