बरनाली रे शुक्ला की फिल्म ‘जून’ ने ग्लोबल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर पूरे किए शानदार 1 साल

Friday, Aug 01, 2025-01:26 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  लेखिका-निर्देशिका बरनाली रे शुक्ला की दूसरी हिंदी फीचर फिल्म ‘जून’ ने ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर अपना पहला साल पूरे कर लिया है। अमेजन प्राइम वीडियो पर पहली बार रिलीज़ हुई इस फिल्म को अब बुकमायशो स्ट्रीम, गूगल प्ले और एप्पल टीवी+ पर भी देखा जा सकता है। यह फिल्म भारत के साथ-साथ यूके, अमेरिका, जर्मनी और जापान के दर्शकों को भी दिल छू रही है।

‘जून’ एक आत्म-खोज की यात्रा है, जो प्यार की पृष्ठभूमि में बुनी गई है। इस फिल्म ने अब तक बोलिविया, ब्राज़ील, नॉर्वे, स्वीडन, जापान, अमेरिका, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, क्रोएशिया, भारत और फ्रांस जैसे देशों में 15 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स जीते हैं।

फिल्म का निर्माण डार्क चॉकलेट फिल्म्स द्वारा किया गया है और इसे डिजिटल रूप से पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा वितरित किया गया है। इस फिल्म में नज़र आते हैं कुछ उभरते हुए भारतीय कलाकार नेहा दिनेश आनंद, अक्षय शर्मा, और राहुल दुहान।

फिल्म की कहानी

पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में बसी यह कहानी एक युवा लड़की की है, जो अपनी शादी से कुछ दिन पहले एक बाइकिंग ट्रिप पर आए सिड से टकरा जाती है। दोनों के बीच एक नज़ाकत भरा जुड़ाव बनता है, जो अल्फ़ाज़ों से परे है। वह अपनी शादी कर लेती है, लेकिन जल्द ही समझती है कि ज़िंदगी में कुछ फैसले दिल तोड़ने वाले होते हैं। ‘जून’ एक प्रेम कथा से कहीं ज़्यादा है। यह खुद को चुनने की हिम्मत पर आधारित एक मानवीय फिल्म है।

निर्देशक के बारे में

बरनाली रे शुक्ला एक लेखिका, फिल्मकार और कवयित्री हैं। उन्होंने ‘कुछ लव जैसा’ से निर्देशन की शुरुआत की थी, जो फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के साथ बनी थी और आज भी अमेजन इंटरनेशनल व गूगल टीवी इंडिया पर उपलब्ध है। वह राम गोपाल वर्मा की ‘सत्या’ में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं और सुधीर मिश्रा व एकता कपूर जैसे नामों के साथ काम कर चुकी हैं।

वह तीन साल तक मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेजेस की सिलेक्शन कमेटी का हिस्सा भी रही हैं। बरनाली ने अब तक 15 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स जीत चुकी ‘जून’ के साथ हिंदी सिनेमा को एक नई संवेदनशीलता दी है।

अब उन्हें The Story Ink ने बतौर लेखिका साइन किया है और वे अपनी अगली हिंदी फिल्म की कास्टिंग की शुरुआती प्रक्रिया में हैं।

ऑफिशियल सिनॉप्सिस – जून

पहली बार दोस्तों के साथ बाइकिंग ट्रिप पर निकला सिड गर्मियों की छुट्टियों में पहाड़ों में एक नई सोच के साथ लौटता है, जब उसकी मुलाकात जून से होती है। एक लड़की, जिसकी शादी कुछ ही दिनों में होने वाली है। दोनों की मुलाकात दिल को छू जाती है। जून शादी कर लेती है, लेकिन वक्त ऐसा मोड़ लेता है कि उसकी ज़िंदगी फिर से सिड से टकरा जाती है तब, जब उसे इसकी उम्मीद तक नहीं थी...


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News