दीपिका पादुकोण के साथ डांस शो के मंच पर हुआ कुछ ऐसा, फूट-फूटकर रोने लगीं एक्ट्रेस

Friday, Dec 27, 2019-02:31 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीमः बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें दीपिका फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में लगी हैं। दीपिका पादुकोण फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टार प्लस क डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' में जाएंगी।
PunjabKesari
'डांस प्लस 5' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिका पादुकोण रोती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण उस समय इमोशनल हो जाती हैं जब डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' के कंटेस्टेंट उनके सॉन्ग पर परफॉर्म करते हैं। उनकी परफॉर्मेंस देखकर दीपिका पादुकोण रोने लगती हैं।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Deepika padukone broke down after seeing a dance tribute to her💕😭 Babe you deserve all the happiness ♥️ . . . .. . . . #deepikapadukone #ranveersingh #shaleenanathani #deepika #ranveersingh #deepikapadukonekeralafc #gainlikes #gainfollowers #gainviews #bollywood #deepveer #meghnagulzar #vikrantmassey #kaproductions #Chhapaak #chhapaakpromotions #danceplus5

A post shared by 🌹DEEPIKA PADUKONE Kerala fc 🌹 (@deepikapadukonekeralafc_) on Dec 26, 2019 at 1:31am PST

दीपिका ने इस मौके पर कहा, ‘मैं इतने सारे शो में गई हूं लेकिन आज जैसा मैंने महसूस किया है, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती।
PunjabKesari
मैं इसके लिए अपने दिल से आपको बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं।’

 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News