Exclusive Full Drugs Chat: ड्रग्स चैट ग्रुप की एडमिन थीं दीपिका, आज NCB के तीखें सवालों का सामने करेंगी ''मस्तानी''

Saturday, Sep 26, 2020-08:31 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कर रही एंजेंसी को इस मामले में जैसी ड्रग्स एंगल मिला वैसी ही इसमें एनसीबी की एंट्री हुई। एनसीबी ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत खई लोगों को हिसाकत में मिला। इस केस की जांच कर रही एनसीबी को दीरे-धीरे बाॅलीवुड में फैले ड्रग माफिया का भी पता लगा। इसके बाद से ही एनसीबी  ने बॉलीवुड में ड्रग्स नेटवर्क को केंद्र में रखकर जांच तेज कर दी है। मामले में ए-लिस्टर एक्ट्रेसेज के नाम आने के बाद इंडस्ट्री में हड़कंप मचा। ड्रग्स केस में एनसीबी दीपिका पादुकोण से 26 सितंबर यानी शनिवार को पूछताछ करेगी।

Bollywood Tadka

ड्रग्स मामले  में सामने आए नामों में से दीपिका सबसे बड़ी फिल्म स्टार हैं। वहीं ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर जिस व्हाट्सऐप ग्रुप में बातचीत हुई थी, दीपिका उसकी एडमिन हैं। 'टाइम्‍स नाऊ' की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण के साथ जया साहा भी इस व्हाट्सऐप ग्रुप की एडमिन हैं, जबकि करिश्मा प्रकाश ग्रुप मेंबर थीं। 

Bollywood Tadka

व्हाट्सऐप ग्रुप का नाम 

इसके अलावा रिपब्लिक टीवी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस व्हाट्सऐप का नाम 'DP+KA+KWAN' था।  दीपिका, करिश्मा प्रकाश और क्वान एंटरटेनमेंट कंपनी के सह-संस्थापक अनिर्बान दास ब्लाह और विजय सुब्रमण्यम के साथ कथित ड्रग्स चैट वाले व्हाट्सऐप ग्रुप की सदस्य थीं। बता दें कि एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को साल 2017 की ड्रग्स चैट को लेकर समन जारी किया है। इस व्हाट्सऐप चैट में दीपिका अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से ड्रग्स की मांग की थी कि 'माल है क्या'?
दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश, बॉलीवुड में टैलेंट मैनेजर जया शाह के बीच की कुछ और चैट्स सामने आई हैं। पढ़िए इन तीनों की पूरी चैट ....

Bollywood Tadka

 

दीपिका की फुल ग्रुप चैट (28 अक्टूबर 2017, शाम 4 बजकर 34 मिनट)

 

दीपिका- अनिर्बान और मैंने कर ली है। सभी इंटरनेशन प्रोजेक्ट में क्वान मुझे 5 परशेंट कमीशन देगा।मेरी अकाउंट टीम आपसे बात करेगी। फिल्म XXX (हॉलीवुड फिल्म) में एक्स्ट्रा कमीशन लिया गया तो वापस करेंगे।

 

करिश्मा-जया (28 अक्टूबर 2017, शाम 4 बजकर 36 मिनट पर)

करिश्मा- Sure, मैं सुरजीत से बात कर लूंगी

करिश्मा- दीपिका की पिक्चर भेजी

 

Bollywood Tadka

 

दीपिका ने जया को 28 अक्टूबर 2017, शाम 7 बजकर 44 मिनट पर किया मैसेज

 

दीपिका- क्या तुम दोनों प्री ड्रिंक्स के लिए आ रहे हो?

जया- अरे! जबरदस्त हम तो रात 11 बजे तक कोको आने वाले थे।

ड्रिंक्स पर ऑफिस के कुछ लोगों से मिलना था, क्या सोशल लाइफ है हमारी

ऑफिस वाली पार्टी जल्द खत्म करके आती हूं

दीपिका- Yaay!...cool मैं खुश हूं कि तुम भी आ रही हो

जया- आज मैंने नया हेयर स्टाइल रखा है. बिल्कुल नया लुक है

 

दीपिका-करिश्मा, 28 अक्टूबर 2017, रात 10 बजकर 4 मिनट पर

 

दीपिका- तुम्हारे पास 'माल' है?

Bollywood Tadka

 

रात 10 बजकर 5 मिनट

 

करिश्मा- 'माल' है लेकिन, घर पर है मैं बांद्रा में हूं

करिश्मा- अगर तुम्हें 'माल' चाहिए तो मैं अमित से बोल देती हूं

दीपिका- हां Pleseeeee

करिश्मा- अमित के पास है वो ला रहा है

दीपिका- hash ना, weed नहीं

करिश्मा- हां, hash

Bollywood Tadka

 

रात 10 बजकर 12 मिनट

 

करिश्मा- हां, hash तुम कोको कितने बजे आ रही हो?

दीपिका- साढ़े 11 बजे 12 बजे तक. शाल कितने बजे तक वहां रहेगा?

दीपिका की फुल ग्रुप चैट, 29 अक्टूबर 2017, शाम 4 बजकर 49 मिनट

दीपिका- मैं इस हफ्ते अपने घर पर कुछ प्लान कर रही हूं. बुधवार रात?

दीपिका- सिर्फ यंगस्टर

जया शाह- ओह nice बुधवार को मेरी एक डिनर पार्टी है, लेकिन मैं उसे टाल सकती हूं. मैं इस नए हेयरकट में नई लग रही हूं. पिछले एक महीने में 2 बार मैंने सुबह 3 बजे तक पार्टी की है।

दीपिका- मुझे सोचने दो कितने लोग आ सकते हैं, लेकिन बुधवार को ही करेंगे।
 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News