''बोल भी कौन रहा है...पहले अपने घरवालों को समझाओ'' पंजाब NCB ने शेयर की नशे के खिलाफ Alia Bhatt की अपीलिंग Video

Wednesday, Aug 20, 2025-01:16 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती हैं लेकिन कई बार उनकी कुछ बातें कुछ लोगों को पसंद नहीं आती और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अब एक्ट्रेस ने समाज में फैल रहे नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया और लोगों से अपील की तो इसी पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। 

PunjabKesari
चंडीगढ़ के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को हाल ही में एक्स पोस्ट पर आलिया भट्ट का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में आलिया ने कहा-नमस्कार साथियों, मैं हूं आलिया भट्ट। आज मैं आपसे एक बहुत ही गंभीर मुद्दे पर बात करना चाहती हूं। नशे की लत जो हमारी जिंदगी, समाज और राष्ट्र के लिए खतरा बन रही है। नशों के खिलाफ इस विशेष अभियान में NCB का समर्थन करें।

PunjabKesari

PunjabKesari

आलिया के इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन दिया है। कोई उन्हें अपील का समर्थन करते दिखा तो कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है। एक ने एक्ट्रेस पर तंज कसते कहा- 'इस अपील को पहले अपने घर से शुरू करो।' दूसरे ने रणवीर कपूर की फोटो शेयर किया। एक ने लिखा-'बोल भी कौन रहा है।' 

काम की बात करें तो आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वहफिल्म लव एंड वॉर नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल हैं। इसके अलावा वह अल्फा में भी नजर आएंगी। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News