कार में आई खराबी तो शख्स ने शाहरुख-दीपिका के खिलाफ दर्ज कराई FIR, ये रही वजह!
Tuesday, Aug 26, 2025-05:35 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस वक्त मुश्किलों में घिर गए हैं। दोनों स्टार्स के खिलाफ एक शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई है। वजह काफी हैरान कर देने वाली है। शख्स ने दीपिका-शाहुरुख के खिलाफ शिकायत इसलिए दर्ज कराई क्योंकि, दोनों सितारे हुंडई कार के एंबेसडर है। जैसे ही उसकी गाड़ी में दिक्कत आई तो वो सीधे शिकायद दर्ज कराने पहुंच गया।
मामला राजस्थान के भरतपुर से सामने आया है। शिकायत करने वाले उपभोक्ता ने एक हुंडई कार ली थी और इसमें हुएस मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
शख्स का आरोप है कि तकनीकी खराबी होने के बावजूद कंपनी और ब्रांड एंबेसडर उसकी किसी तरह से कोई मदद नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से उसे कानून का सहारा लेना पड़ा।
शिकायतकर्ता का नाम कीर्ति सिंह है और उनका कहना है कि विज्ञापन देखकर ही उसने कार खरीदी थी।
शाहरुख-दीपिका पर क्यों आई मुसीबत
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण इसलिए मुश्किलों में आए हैं क्योंकि भारतीय कानून के तहत, अगर किसी कंपनी के माल में कोई खराबी आती है तो इस प्रोडक्ट में कंपनी के साथ साथ उस ब्रांड एंबेसडर को भी जिम्मेदार माना जाता है। इसका कारण ये है कि लोग उनको देखकर ही प्रोडक्ट खरीदते हैं। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) को झूठे या भ्रामक विज्ञापनों के लिए विज्ञापनदाताओं पर जुर्माना लगाने का अधिकार देता है।