बेटी दुआ के जन्म के बाद दीपिका-रणवीर की पहली गणेश चतुर्थी, ट्विनिंग कर बप्पा के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचा कपल
Thursday, Aug 28, 2025-01:59 PM (IST)

मुंबई. देश में इन दिनों गणेशोत्सव की खूब धूम देखने को मिल रही है। हर कोई गणपति बप्पा की भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स भी पूरे श्रद्धा-भाव से बप्पा को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं। इसी बीच हाल ही में बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अंबानी परिवार के एंटीलिया स्थित गणपति पूजा में शामिल हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर और दीपिका दोनों मैचिंग कर बप्पा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे हैं और दोनों हाथ जोड़ कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।
इस दौरान रणवीर एकदम अलग अंदाज में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने दाढ़ी-मूंछ के बजाए क्लीन-शेव लुक अपनाया, जो उनके आने वाली जासूसी थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' से एकदम हटकर है। वहीं, दीपिका का इस दौरान ट्रेडिशनल खूबसूरत लुक देखने को मिल रहा है। वह ब्लैक गोल्डन ड्रेस के साथ सलीक बन किए बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान कपल की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है।
बता दें, दीपिका-रणवीर के लिए इस बार की गणेश चतुर्थी और भी मायने रखती है, क्योंकि यह उनकी बेटी दुआ की जन्म के बाद पहली गणेश चतुर्थी है। वहीं, कपल ने अभी तक अपनी लाडली का चेहरा पब्लिक नहीं किया है। हालांकि, हाल ही में एयरपोर्ट पर एक फैन ने चुपके से दीपिका की बेटी का वीडियो बनाने की कोशिश की थी, जिस पर एक्ट्रेस ने नाराजगी भी जताई थी।
वर्कफ्रंट पर कपल
दीपिका की बात करें तो एक्ट्रेस मां बनने के बाद अब दोबारा बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रही हैं। वो जल्द ही एटली की अगली फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी। वहीं, रणवीर सिंह की बात करें तो वो 'धुरंधर' फिल्म में नजर आएंगे। उनकी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है।