करीना ने बेटे जेह के साथ की मनाई गणेश चतुर्थी, इधर ननद सोहा ने भी पति और बेटी के साथ की बप्पा की पूजा
Wednesday, Aug 27, 2025-04:01 PM (IST)

मुंबई. आज पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया है। वहीं एक्ट्रेस करीना कपूर और उनकी ननद व एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी इस खास मौके पर अपने बच्चों संग गणपति बप्पा की पूजा की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान ने इस साल गणेश चतुर्थी बेहद पारंपरिक और भावनात्मक अंदाज़ में अपने परिवार के साथ मनाई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पूजा की झलकियां शेयर करते हुए अपने फैंस को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दीं। करीना द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक सुंदर, इको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति नजर आ रही है, जिसे बड़े ही सादगी भरे, मगर आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि करीना का छोटा लाडला जेह अली खान गणपति बप्पा के सामने शांत भाव से प्रार्थना करता दिखाई दे रहा है। यह दृश्य न केवल श्रद्धा से भरा था, बल्कि यह करीना के पारिवारिक मूल्यों की भी झलक दिखाता है।
अपने पोस्ट के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा: "मुझे याद है, बचपन में RK परिवार की गणपति पूजा हमेशा बहुत खास हुआ करती थी... जैसे हम हर त्योहार को मनाते थे। अब मेरे बच्चे भी इस परंपरा का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। गणपति बप्पा मोरया! हम सबको हमेशा प्रेम और शांति से आशीर्वाद दें।"
सोहा अली खान और कुनाल खेमू ने भी की पूजा
करीना की ननद सोहा अली खान और उनके पति कुनाल खेमू ने भी अपने घर में गणेश चतुर्थी को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया। दोनों ने अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ भगवान गणेश की पूजा करते हुए तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें पूरा परिवार पूजा की परंपरा में रमा हुआ नजर आया।