गणेश चतुर्थी:12 घंटे में भारती-हर्ष ने स्टाफ के साथ मिलकर बनाए1001 लड्डू, काॅमेडियन ने बप्पा से मांगी बेटी
Thursday, Aug 28, 2025-03:02 PM (IST)

मुंबई: भारती सिंह इस बार भी पूरी शान के साथ पति हर्ष लिंबाचिया संग गणपति बप्पा को घर लाईं।इस बार भारती और हर्ष ने कुछ ऐसा स्पेशल किया कि फैंस भी मुरीद हो गए और तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, भारती और हर्ष लिंबाचिया ने अपने पूरे स्टाफ और ऑफिस की टीम के साथ मिलकर 12 घंटे में 1001 लड्डू बनाए। जी हां, लगातार काम करते रहे और एक बड़ा सा मोदक भी बनाया।
भारती सिंह ने अपने नए व्लॉग में दिखाया कि कैसे उन्होंने और हर्ष ने पूरी टीम के साथ मिलकर लड्डू बनाए। भारती ने बताया कि पूरे स्टाफ की छुट्टी थी पर सब काम पर आए और लड्डू बनाने में मदद की। सभी ने दोपहर के 2 बजे लड्डू बनाने शुरू किए थे और रात के एक-दो बजे तक 1001 लड्डुओं के साथ बड़ा सा मोदक भी बनाया।
भारती ने लड्डू बनाने के लिए अंदाजे से सारी चीजें मिक्स कीं, वहीं हर्ष ने नारियल कद्दूकस किया। बीच-बीच में दोनों एक-दूसरे की खिंचाई करते और टीम के साथ मस्ती करते भी नजर आए।
इसके बाद भारती ने गणपति बप्पा के लिए एक खास मोदक बनाया, जो काफी बड़े साइज का था। भारती बीच-बीच में अपने स्टाफ के साथ मस्ती-मजाक करती दिखीं। इस खास दिन उनके बेटे गोला की नैनी से लेकर कुक, ड्राइवर्स और ऑफिस का स्टाफ मदद के लिए पहुंचा था।
वहीं भारती जब गणपति बप्पा को घर लाईं तो बेटे गोला यानी लक्ष्य ने ढोल बजाया। भारती ने बेटे और सास के साथ मिलकर गणपति बप्पा की आरती उतारी और कहा कि इस बार उन्होंने बप्पा से अपने लिए एक बेटी मांगी है।