संजय लीला भंसाली के ऑफिस पहुंचे अल्लू अर्जुन, सामने आई तस्वीरें

Friday, Jan 10, 2025-03:48 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को देशभर में खूब पहचान मिली है। उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ हुई थी और इसकी कमाई अभी भी जारी है।

PunjabKesari

अल्लू अर्जुन, जो पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं, अब अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया। वह अपनी टीम के साथ भंसाली के ऑफिस पहुंचे थे। हालांकि, अल्लू अर्जुन मीडिया के कैमरों से बचने की कोशिश करते दिखे, लेकिन पैपराजी के कैमरों में उनकी तस्वीरें कैद हो गईं।

PunjabKesari

ब्लैक हुडी में अल्लू अर्जुन अपनी कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे और फिर वे ऑफिस में जाते हुए भी दिखाई दिए। अगर अल्लू अर्जुन और संजय लीला भंसाली के बीच कोई प्रोजेक्ट तय होता है, तो ये फिल्म इंडस्ट्री में साउथ के सुपरस्टार का नया कमाल दिखा सकता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं, संजय लीला भंसाली फिलहाल अपनी वेब सीरीज हीरामंडी 2 पर काम कर रहे हैं, जिसका पहला पार्ट 2024 में रिलीज़ हुआ था और सुपरहिट साबित हुआ था।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News