फिल्म रिलीज होने से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी CM ने ‘आदिपुरुष’ की टीम को दी शुभकामनाएं

Thursday, Jun 15, 2023-11:10 AM (IST)

मुंबई। ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म रिलीज होने से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने भी ‘आदिपुरुष’ की टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

हर कोई फिल्म रिलीज को लेकर बहुत एक्साइटेड है और ऐसे में महाराष्ट्र के डिप्टी CM के ट्वीट ने ‘आदिपुरुष’ की टीम का हौंसला और ज्यादा बढ़ा दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म की चार्टबस्टर सक्सेस के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

 

डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आदिपुरुष' पर आदिपुरुष प्रभु श्रीराम की कृपा बनी रहे। निर्देशकों, निर्माताओं और टीम #Adipurush को चार्टबस्टर सफलता की शुभकामनाएं!”

ट्वीट के साथ देवेंद्र फडणवीस ने फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे कम्प्यूटर पर आदिपुरुष का ट्रेलर देखते नजर आ रहें हैं।

फिल्म रिलीज होने में बस एक दिन की दूरी बाकी है। टिकट एडवांस में बुक हो चुकें हैं। लगता है कि ‘आदिपुरुष’ कई हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली हैं।

 


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News