देरी होने के बावजूद भी प्रियंका चोपड़ा ने बच्चों को किया दुलार, वीडियो देख लोगों ने की 'देसी गर्ल' की तारीफ
Friday, Oct 18, 2024-12:00 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने वतन मुंबई आई हुई हैं और अपनी अपीयरेंस से खूब सुर्खियों बटोर रही हैं। इसी बीच बीते गुरुवार रात पीसी को एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां देसी गर्ल अपने दिलदार अंदाज से लोगों का खूब दिल जीतती नजर आईं। देरी होने के बावजूद भी प्रियंका बच्चों को खूब दुलार करती दिखीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में Priyanka Chopra इवेंट से बाहर आती दिख रही हैं। वो जल्दबाजी में अपनी कार की तरफ बढ़ रही होती हैं, तभी कुछ बच्चे उनके साथ फोटोज क्लिक करवाने के लिए आ जाते हैं। ऐसे में पीसी किसी का भी दिल नहीं दुखातीं। लेट होने के बावजूद भी वह रुककर बच्चों के साथ पोज देती हैं और जाते-जाते बच्चों को सलाह देती हैं कि मन लगाकर और मेहनत से पढ़ाई करो। प्रियंका का ये अंदाज फैंस का खूब दिल जीत रहा है।
काम की बात प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकन सीरीज 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा उनके पास Heads of State फिल्म है। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक्शन ड्रामा The Bluff की शूटिंग पूरी की है।