'गोमूत्र कोविड से बाचाता है' साध्वी प्रज्ञा के बयान पर भड़की देवोलीना बोलीं- बस करो, मजाक बनाकर रख द
Wednesday, May 19, 2021-11:51 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. देश में कोरोनावायरस के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है। सभी लोग इसको अपने-अपने तरीके से ले रहे हैं। कोई कोरोना को लेकर सरकार द्वारा दिए नियमों का पालन कर रहा है तो कोई देसी नुस्खों से खुद को इस वायरस से दूर रख रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के उस बयान पर गुस्सा आ गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह रोजाना गोमूत्र पीती हैं इसलिए उन्हें अभी तक कोरोना नहीं हुआ है। इस पर देवोलीना की प्रतिक्रिया लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं।
टीवी की गोपी बहू उर्फ देवोलीना ने साध्वी प्रज्ञा के बयान की अखबार की कटिंग को अपने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसकी हेडिंग है- गोमूत्र कोविड से बाचाता है। इस पर कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैं सच में निशब्द हूं... बस करो... मजाक बनाकर रख दिया है।'
I am literally speechless...Bas karo...Mazak banakar rakh diya hai..😡😡😡 pic.twitter.com/PbSeXCsRhG
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) May 18, 2021
एक्ट्रेस के इस टवीट के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, 'जिसमें जिसकी श्रद्धा और जिस पर जिसको भरोसा अपनी अपनी सोच अपना अपना तरीका।' इस पर देवोलीना ने जवाब दिया, 'श्रद्धा और अंधविश्वास में काफी अंतर होता है। श्रद्धा अपनी जगह दवाई अपनी जगह। बस अपना एक पॉइंट साबित करने के लिए कुछ भी प्रमोट नहीं कर सकते हैं।'
बता दें, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि गौमूत्र पीने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है। मैं खुद भी गौमूत्र अर्क लेती हूं और इसलिए मुझे अभी तक कोरोना के लिए कोई औषधि नहीं लेनी पड़ी और ना ही मुझे अभी तक कोरोना हुआ है।