देवोलीना ने घर पर रखी सत्यनारायण की पूजा, बोलीं- ''इंडस्ट्री में पूरे हुए मेरे 13 साल''
Monday, Jul 08, 2024-03:12 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने गोपी बहू के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई थी। अब एक्ट्रेस ने 'छठी मैया की बिटिया' से टीवी पर वापसी की है। हाल ही में देवोलीना ने अपने घर पर सत्यनारायण की पूजा करवाई और इंडस्ट्री में 13 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।
वीडियो में देवोलीना ट्रेडिशनल आउटफिट में पूजा करती हुई नजर आ रही है। इसके बाद एक्ट्रेस ने केक काटकर इंडस्ट्री में 13 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस दौरान देवोलीना पति शहनवाज और दोस्त के अलावा परिवार के सदस्य मौजूद रहे। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'हमने इस पूजा के लिए स्पेशल प्रसाद तैयार किया। खीर, शीरा और घोल। यह घोल गेहूं के आटे, दूध, केले, चावल के आटे, गुड़ और चीनी से बनता है। यह प्रसाद हमेशा से हमारे घर की पूजा का मुख्य हिस्सा रहा है। संयोग से इस दिन इंडस्ट्री में मेरा 13वां साल पूरा हुआ। हालांकि मैं इसके बारे में भूल गई थी। लेकिन मेरे फैन्स नहीं भूले। उन्होंने मुझे केक और फूल भेजे और मैंने अपने दोस्तों के साथ इसे सेलिब्रेट किया।' फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।