''कर दी ना मनहूसियत वाली हरकत..विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से बाहर किए जाने पर भड़कीं Devoleena
Thursday, Aug 08, 2024-11:10 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती मैच के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट बीते दिन डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया और फाइनल के मैच से बाहर कर दिया गया। उनके डिस्क्वालीफाई होने की खबर ने देशवासियों का दिल तोड़ दिया और हर कोई उनके सपोर्ट में आवाज उठाता नजर आ रहा है। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टचार्जी ने भी विनेश फोगाट को मैच से डिस्क्वालीफाई किए जाने पर अपनी भड़ास निकाली है।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'कर दी ना मनहूसियत वाली हरकत। जीतने का जश्न ना मनाकर सरकार को गाली दे रहे थे। क्या हुआ ? लगा दी बुरी नजर भारत के मेडल पर। सुधर जाओ वक्त रहते हुए। भारत का बुरा चाहने वालों का ना आज तक भला हुआ है और कभी नहीं होगा। ये बात गांठ बांध लो।'
इससे पहले एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, स्वरा भास्कर, विक्की कौशल और तापसी पन्नू समेत कई सेलेब्स ने भी विनेश फोगाट को बाहर किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्हें रियल हीरो बताया।
बता दें, भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की लोपेज़ गुज़मैन को हराकर पेरिस में अपना सिलवर पदक पक्का कर लिया था और इसके बाद उन्हें फाइनल में गोल्ड के लिए फाइट करनी थी, लेकिन बुधवार 7 अगस्त की सुबह खबर आई कि विनेश फाइनल मैच नहीं खेल सकतीं और उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। इस खबर ने 140 करोड़ लोगों का दिल तोड़ दिया।