''देवों के देव महादेव'' फेम सोनारिका भदौरिया ने बेटी संग किया नए साल का स्वागत, लाडो को गोद में लेकर लुटाया खूब प्यार

Friday, Jan 02, 2026-05:32 PM (IST)

मुंबई. टीवी शो 'देवों के देव महादेव' फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने पिछले साल 2025 में अपने पहले बच्चे यानी एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया और उसके साथ अब उन्होंने नए साल 2026 में कदम रखा है। इसलिए सोनारिका के लिए यह साल बेहद खास है। ऐसे में उन्होंने अपनी लाडली के साथ एक प्यारा सा फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं।
  
PunjabKesari

सोनारिका भदौरिया ने अपने पति और बेटी संग न्यू ईयर सेलिब्रेट किया और तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हेलो 2026, ढेर सारा प्यार, हंसी-खुशी और ढेर सारा स्नेह'। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonarika Bhadoria (@bsonarika)


इस दौरान सोनारिका ऑल ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, उनके पति भी ब्लैक शर्ट-पैंट के साथ व्हाइट जैकेट में कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं। जबकि, कपल की बिटिया रानी व्हाइट आउटफिट में बेहद क्यूट लग रही है। एक्ट्रेस अपनी लाडली को प्यार से गोद में लिए पोज दे रही हैं। वहीं, उनके पति भी दोनों मां-बेटी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया, बल्कि उसके चेहरे पर एक इमोजी लगाकर उसे छिपाए रखा.
 
लेकिन जो भी हो, फैंस इन क्यूट तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और उन्हें न्यू ईयर की बधाई दे रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News