शो से पवन सिंह की विदाई पर इमोशनल हुईं धनश्री, कहा –अब मेरी तारीफ कौन करेगा?
Tuesday, Sep 23, 2025-02:10 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अब राजनीतिक चेहरे बन चुके पवन सिंह ने हाल ही में एमएक्स प्लेयर के चर्चित रियलिटी शो "राइज़ एंड फॉल" से भावनात्मक विदाई ली। शो में भले ही उन्होंने सिर्फ दो हफ्ते तक हिस्सा लिया, लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने दर्शकों और साथी प्रतियोगियों के दिलों में खास जगह बना ली।
दो हफ्तों में छा गए पवन सिंह, बने शो के 'टीआरपी किंग'
पवन सिंह ने शो में एंट्री लेते ही अपनी दमदार मौजूदगी और ज़बरदस्त वन-लाइनर्स से घर का माहौल बदल दिया। दर्शकों की नजरों में उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और शो की टीआरपी में भी अचानक उछाल देखने को मिला। इस कारण उन्हें शो के अंदर और बाहर दोनों जगह 'टीआरपी किंग' के नाम से पुकारा जाने लगा।
अचानक लिया शो छोड़ने का फैसला
शो के बीच से अचानक उनके बाहर जाने की खबर से हर कोई हैरान रह गया। हालांकि, पवन सिंह ने स्पष्ट किया कि उन्होंने आगामी चुनावों और राष्ट्र के प्रति अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देने के चलते यह फैसला लिया है। उन्होंने शो से विदाई लेते हुए भावनात्मक भाषण दिया और अपने सभी साथियों का धन्यवाद किया।“यह गेम है, चल रहा है... लेकिन जब भी याद करोगे, मैं आ जाऊंगा,”
धनश्री वर्मा हुईं सबसे ज्यादा भावुक
शो की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा, पवन सिंह की नजदीकी दोस्तों में से एक रहीं। पवन के अचानक जाने से धनश्री बेहद भावुक हो गईं और अपने दिल की बात कैमरे के सामने जाहिर की।“पवन जी, आपने दिल से खेला। अब मेरी तारीफ कौन करेगा? आपकी एक इच्छा जरूर पूरी करूंगी — मैं एक दिन साड़ी पहनूंगी,”– धनश्री वर्मा धनश्री का यह इमोशनल बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इसे लेकर काफी भावुक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
घर के अन्य सदस्य भी हुए भावुक
अरबाज पटेल, आकृति नेगी और नयनदीप रक्षित जैसे अन्य प्रतियोगियों ने भी पवन सिंह को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। शो के होस्ट और प्रोडक्शन टीम ने भी पवन को धन्यवाद दिया कि उन्होंने शो को ऊंचाई तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
क्या पवन सिंह फिर लौटेंगे?
भले ही पवन सिंह ने अभी के लिए शो को अलविदा कहा है, लेकिन उनके शब्दों से यह जरूर झलकता है कि अगर हालात बने तो वह फिर से किसी दिन मंच पर वापसी कर सकते हैं।