धर्मेंद्र ने शेयर की 61 साल पुरानी तस्वीर, बोले- जाट को खाट पर नींद आती है...
Saturday, Mar 29, 2025-02:07 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जो 1964 की है। इस तस्वीर में धर्मेंद्र खाट पर सोते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के जरिए धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें एसी वाली गाड़ी की बड़ी सीटों के बजाय खुली हवा में सोना ज्यादा पसंद था।
धर्मेंद्र ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए इस पोस्ट में लिखा, 'जाट को एसी वाली इंपाला की बड़ी सीटों की बजाय दरखतों की खुली हवा में खाट पर ठाठ से नींद आती है।' इस पोस्ट में धर्मेंद्र की इंपाला कार, जंगल के बीच स्थित एक बंगला और एक व्यक्ति भी नजर आ रहे हैं जो धर्मेंद्र को देख रहा है। धर्मेंद्र के पास उस वक्त एसी वाली गाड़ी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने खाट पर सोने को पहल दी।
इस तस्वीर को देखकर फैंस हैरान हैं कि एक सुपरस्टार होते हुए भी धर्मेंद्र ने वैनिटी वैन की बजाय खुली हवा में सोना चुना। एक फैन ने टिप्पणी की, भारतीय सिनेमा में सबसे जमीन से जुड़े सुपरस्टार, वहीं दूसरे ने लिखा, 'आपने सही कहा, एसी में वह सुकून कहां, जो खाट पर सोने में आता है।'
आपको जानकारी दे दें कि, धर्मेंद्र ने 1964 में अपनी इंपाला कार खरीदी थी, जिसमें आराम से सोने के लिए बड़ी सीटें थीं। इससे पहले भी धर्मेंद्र अपनी इस तस्वीर को 2019 में शेयर कर चुके थे और तब उन्होंने बताया था कि क्यों उन्होंने यह कार खरीदी थी।
आपको बता दें कि उस समय वैनिटी वैन का चलन नहीं था। एक्टर्स सेट पर छांव, पेड़ या छतरी के नीचे आराम करते थे। वैनिटी वैन का चलन सबसे पहले 1991 में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने शुरू किया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन के पास 1977 के आसपास पहली वैनिटी वैन आई थी, जो डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने उन्हें तोहफे में दी थी।
धर्मेंद्र के इस पोस्ट ने फैंस के दिलों में एक बार फिर जगह बना ली है, जो उनकी सादगी और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व की सराहना कर रहे हैं।