तापसी पन्नू ने खत्म की ‘गांधारी’ की शूटिंग, सेट से शेयर की तस्वीरें

Monday, Mar 17, 2025-02:28 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस तापसी पन्नू पिछले कई दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'गांधारी' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और इस बात की जानकारी फिल्म निर्माता कनिका ढिल्लों और तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

 
कनिका ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर फिल्म गांधारी के सेट से पर्दे के पीछे की कई तस्वीरें शेयर कर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की घोषणा की। सेट से तस्वीरें शयेर करते हुए कनिका ने कैप्शन में लिखा, यह पूरा हो गया है! अंतिम टेक भले ही हो गया हो, लेकिन कहानी अभी शुरू ही हुई है। गांधारी, जल्द ही आ रही है !! आपसे मिलते हैं।
एक तस्वीर में तापसी पन्नू, इश्वाक सिंह और क्रू और कनिका के साथ पोज़ देते नजर आ रहे हैं।


View this post on Instagram

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

वहीं, तापसी ने सेट से तस्वीरें शेयर कर लिखा- अगर मानव शरीर के लिए कोई NOS मोड है तो मैंने उसे इस फिल्म में अनुभव किया है, अगर कोई चीज है जिसे धैर्य और दृढ़ संकल्प के ईंधन पर चलना कहा जाता है, तो मैंने उसे इस फिल्म में देखा है अगर कोई चीज है जिसे “इसे पूरा करना” का एकीकृत लक्ष्य कहा जाता है तो मैंने उसे इस फिल्म में महसूस किया है। जब भी मैं धारा के खिलाफ जाने का फैसला करता हूं तो मैं भूल जाता हूं कि इसकी कीमत चुकानी पड़ती है, पहले जैसा बर्नआउट, लेकिन कुछ चोटें पहले जैसा संतोष का एहसास देती हैं। हमने सब कुछ दिया! जल्द ही इसे आपके सामने ला रहा हूँ... हमारी #गांधारी


 इन तस्वीरों में तापसी बच्चों संग खेलती और कनिका ढिल्लों और बाकी कास्ट संग पोज देती नजर आ रही हैं।

बता दें, फिल्म गांधारी को कनिका ढिल्लों ने लिखा है और उनके बैनर कथा पिक्चर्स के तहत निर्मित की गई है। इस फिल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है। इस फिल्म में 'पाताल लोक' के एक्टर इश्वाक सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं और तापसी एक्शन अवतार नजर आयेंगी। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News