पहली नवरात्रि पर भक्ति में लीन दिखीं नेहा कक्कड़, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- मेरे पीछे हमेशा मां का आशीर्वाद होता

Sunday, Mar 30, 2025-02:41 PM (IST)

 

मुंबई. आज पूरा देश काफी भक्तिमय दिख रहा है, क्योंकि आज से चैत्र की नवरात्रि शुरू हो गई हैं। आज चैत्र की पहला नवरात्रि है और इस मौके पर लोग मां दुर्गा देवी की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। वहीं, मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ भी धूमधाम से नवरात्रि का पर्व मनाती नजर आ रही हैं। सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दीं, जो खूब वायरल हो रही हैं।

 Preview


नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वे देवी माँ की शरण में बैठी काफी भक्तिमय दिख रही हैं। वह मंदिर में हाथ जोड़कर बैठी प्यारी मुस्कान के साथ पोज दे रही हैं। न्यूड मेकअप के साथ सिंगर ने अपने बालों को फूलों से सजाया है। इस पोस्ट के कैप्शन में नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा, "मैं धन्य हूं क्योंकि मेरे पीछे हमेशा देवी माँ का आशीर्वाद होता है। सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।"  

Preview


नेहा कक्कड़ द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें फैंस के बीच अब खूब वायरल हो रही हैं और फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं।


हाल ही में विवादों में आई थीं नेहा कक्कड़ 

हाल ही में नेहा कक्कड़ कुछ विवादों का सामना कर रही थीं। दरअसल, वे मेलबर्न में एक कॉन्सर्ट के लिए गई थीं, लेकिन वे लगभग तीन घंटे देर से पहुंचीं। इस पर फैंस और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा और कई लोगों ने उन्हें इंडिया वापस जाने की सलाह दी। लेकिन, जब मामला ज्यादा बढ़ गया, तो नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने पक्ष को सामने रखा। उन्होंने बताया कि उनके और उनकी टीम के साथ कुछ अप्रत्याशित घटनाएं घटीं। 


View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

नेहा ने खुलासा किया कि कॉन्सर्ट के आयोजक उनका पैसा लेकर फरार हो गए थे और उस दिन ना तो उन्हें और ना ही उनकी टीम को भोजन मिला। इस स्थिति में परेशान होकर भी, उन्होंने और उनकी टीम ने प्रोफेशनलिज्म दिखाते हुए परफॉर्मेंस दी, जिससे उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया।

  

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News