लारिसा बोन्सी का आर्यन खान संग प्यार का ऐलान! हसीना के लेटेस्ट पोस्ट ने मचाई खलबली

Thursday, Apr 11, 2024-02:06 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते कई दिनों से आर्यन खान का नाम एक ब्राजील एक्ट्रेस से जुड़ रहा है।

 

PunjabKesari

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि लारिसा बोन्सी है। एक्ट्रेस लारिस बोन्सी और आर्यन खान को लेकर डेटिंग की खबरें जोरों पर हैं।

PunjabKesari

इस बीच लारिसा लगातार हिंट दिए जा रही हैं कि वो किसी के तो साथ हैं। हाल ही में उन्होंने कॉफी का कप पकड़े हुए अपने फॉलोअर्स के साथ ये फोटो शेयर की। उन्होंने खुलासा किया कि वे हैदराबाद के लिए उड़ान भर रही हैं। इस तस्वीर में उनके पास में एक शख्स बैठा है।

PunjabKesari

शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा है हालांकि उसका हाथ नजर आ रहा है। इस हाथ को देख हर कोई उसे आर्यन खान ही समझ रहा है।  फोटो रेडिट पर तेजी से फैल गई, जहां एक फैन ने अनुमान लगाया कि लारिसा शायद आर्यन के साथ बैठी हुई हैं।

PunjabKesari

 

काम की बात करें तो लारिसा गुरु रंधावा के 'सूरमा सूरमा' म्यूजिक वीडियो, स्टेबिन बेन के म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं वह  अक्षय कुमार की 'देसी बॉयज' में भी काम कर चुकी हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News