जब अपना कोई जख्म देता है तो दिल...मोनाली ठाकुर ने पति माइक संग तलाक किया कंफर्म! सिंगर ने पोस्ट में लिख दी ऐसी बात

Tuesday, Sep 09, 2025-01:52 PM (IST)

मुंबई: 'संवार लूं' और 'मोह मोह के धागे' जैसे कई हिट रोमांटिक गाने देने वाली बाॅलीवुड की चर्चित सिंगर मोनाली ठाकुर बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।  दरअसल रूमर्स फैले हुए हैं कि मोनाली ठाकुर और उनके पति माइक रिक्टर की शादी ठीक नहीं चल रही है और दोनों अलग रहो रहे हैं।

PunjabKesari

सिंगर ने 2017 में स्विट्जरलैंड के रेस्टोरेंट मालिक से शादी की थी। अब तलाक की अफवाहों के बीच मोनाली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नए गाने की एक झलक जारी की जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सिंगर ने अपने पति से अलग होने के पीछे की वजह बताई।

PunjabKesari

8 सितंबर को मोनाली ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर 'द रीज़न' टाइटल से एक दिल दहला देने वाली स्टोरी शेयर की जो उनके म्यूज़िक वीडियो 'एक बार फिर' की एक झलक है। इन विजुअल्स में उन्हें ऐसे डिस्ट्रेसिंग सीन्स में दिखाया गया है जो इमोशनल और फिजिकल शोषण को दर्शाते हैं जिसमें गला घोंटने के पल भी शामिल हैं। मोनाली ने इस गाने को अपना अब तक का "सबसे पर्सनल" गाना बताया।

PunjabKesari

 हालांकि उन्होंने इस सीन को अपनी पर्सनल लाइफ से जोड़ने का कोई सीधा एक्सप्लेनेशन नहीं दिया लेकिन उनका ये इमोशनल नोट उनके पति, स्विस रेस्टोरेंट मालिक माइक रिक्टर से तलाक की अफवाहों के बीच भी आया।

PunjabKesari


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोनाली ठाकुर और उनके पति माइक रिक्टर की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है। यह अटकलें तब शुरू हुईं जब मोनाली ने माइक को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। फ़िलहाल दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों पर पब्लिकली कोई कमेंट नहीं किया।मोनाली और माइक के एक करीबी सूत्र ने बताया, "इन सालों में उनके बीच बहुत कुछ बदल गया है। अब कोई भी उनके बारे में एक कपल के रूप में बात नहीं करता। लॉन्ग डिस्टेंस की शादियाँ अक्सर ऐसे ही अंत का सामना करती हैं।" 

इस बात की पुष्टि करते हुए कि मोनाली ने माइक को अनफॉलो कर दिया। सूत्र ने आगे कहा-'हां, सोशल मीडिया से कट-ऑफ निश्चित रूप से एक खतरे की घंटी है। हो सकता है कि वह आगे आकर इस पर बोलने के लिए सही समय का इंतज़ार कर रही हों और यह सही भी है।'

मोनाली ठाकुर और माइक रिक्टर ने एक इंटीमेट फंक्शन में शादी की थी और सालों तक अपनी शादी को सुर्खियों से दूर रखा था


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News