तहलका मचा रहा है नोरा फतेही का ''दिलबर'', दो दिनों में आए 2.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज
Friday, Jul 06, 2018-09:40 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर जाॅन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते' का पहला गाना 'दिलबर' रिलीज हो गया है। यह गाना 1990 के दशक की फिल्म 'सिर्फ तुम हो' के सुपरहिट सॉन्ग 'दिलबर' का रीमेक है। गाने में नोरा जॉन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इस गाने को दो दिनों में 2 करोड़ 82 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये गाना यू-ट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में 'बिग बॉस फेम नोरा फतेही बहुत ही सेक्सी बैली डांस करती नज़र आ रही हैं।
इससे पहले नोरा फतेही फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' के गाने मनोहारी में अपने डांस का जलवा दिखा चुकी हैं। इस गाने में उन्हें काफी पसंद किया गया था। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। साथ ही इसमें 'इक्का' ने रैप किया है। इस गाने की खास बात ये है कि इसमें कुछ हिस्से पुराने या यूं कहें ओरिजिनल 'दिलबर दिलबर' गाने की रखी गई हैं। ओरिजिनल गाना फिल्म सिर्फ तुम का है जिसे अलका याग्निक ने आवाज दी थी।