पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत हुईं उर्फी जावेद, शाॅर्ट ड्रेस में हसीना का नया लुक देख फैंस हुए दीवाने

Thursday, Jul 24, 2025-02:11 PM (IST)

मुंबई: Urfi Javed ने 20 जुलाई को एक वीडियो शेयर बताया था कि वो लिप फिलर्स हटवा रही हैं। इसके बाद से उनके चेहरे की हालत बिगड़ती ही जा रही है।लिप फिलर्स डिसॉल्व प्रोसेस के बाद Urfi Javed के होंठ और चेहरा बहुत ज्यादा सूज गया था।लेकिन अब वह नाॅर्मल हो गईं हैं।

PunjabKesari

 

हाल ही में  Urfi Javed ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके चेहरे और होंठों की सूजन गायब हो गई हैं। इस नए लुक में उर्फी पहले से भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। लुक की बात करें को उर्फी ब्लू शाॅर्ट ड्रेस में प्यारी लग रही हैं।

PunjabKesari

 

इनके साथ उर्फी ने लिखा-सारी ट्रोलिंग और मीम्स, सच कहूँ तो खूब हँसी आई! ये रहा मेरा चेहरा, बिना फिलर्स या सूजन के, अब मुझे अपना अब मुझे अपना चेहरा या होंठ ऐसे देखने की आदत नहीं रही 😅, हालांकि मैंने यहां लिप प्लम्पर इस्तेमाल किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

बता दें कि फैशन इन्फ्लुएंसर उर्फी ने 18 साल की उम्र में लिप फिलर्स कराए थे। उनके लिप फिलर्स सही से नहीं लगे थे, इसलिए उन्होंने हटाने का फैसला किया । 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News