लुधियाना में दिलजीत दोसांझ ने Dil-Luminati इंडिया टूर को किया समाप्त, मंच से झुककर किया धन्यवाद

Wednesday, Jan 01, 2025-01:41 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : दिलजीत दोसांझ ने आखिरकार अपनी Dil-Luminati इंडिया टूर को खत्म कर दिया। दुनियाभर में पॉपुलर पंजाबी सिंगर-एक्टर ने लुधियाना में न्यू ईयर की रात पर शानदार परफॉर्मेंस दी और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मेगा शो का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें हजारों लोग दिलजीत के हिट गानों पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो के आखिर में, दिलजीत मंच से झुके और सभी का धन्यवाद किया, क्योंकि वह अपने बहुप्रतीक्षित इंडिया टूर को समाप्त कर रहे थे।

पोस्ट के कैप्शन में दिलजीत ने लिखा, 'VIBE CHECK KAR 😈 Happy Happy New Year Folks,THIS IS MY CITY ❤️ LUDHIANA, DIL-LUMINATI TOUR’s Grand Finale Doesn’t Get BIGGER Than This'। 

दिलजीत दोसांझ ने अपनी Dil-Luminati टूर की शुरुआत इस साल अक्टूबर में दिल्ली में एक भव्य शो के साथ की थी। इसके बाद, उन्होंने जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, चंडीगढ़, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बेंगलुरु, इंदौर और गुवाहाटी जैसे कई शहरों में भी परफॉर्म किया।

View this post on Instagram

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

हालांकि, चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को अपने शो के दौरान दिलजीत ने घोषणा की कि वह तब तक भारत में कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे, जब तक सरकार यहां के लाइव शो के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार नहीं करती। दिलजीत ने दर्शकों से कहा, 'मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत में लाइव शो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। यह एक बड़ा राजस्व उत्पन्न करने वाला क्षेत्र है और यह कई लोगों के जीवनयापन का साधन भी है। कृपया इस पर ध्यान दें।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं कोशिश करूंगा कि स्टेज बीच में सेट करूं और दर्शकों को चारों ओर वितरित करूं (कॉन्सर्ट अनुभव को बेहतर बनाने के लिए)। जब तक चीजें यहां बेहतर नहीं होतीं, मैं यहां शो नहीं करूंगा। हमें परेशान करने के बजाय, इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारें।'

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News