न्यू ईयर पर दिलजीत ने की PM मोदी से मुलाकात, भेंट किया गुलदस्ता और सुनाया गीत, मुरीद हुए प्रधानमंत्री ने थपथपाई सिंगर की पीठ

Thursday, Jan 02, 2025-12:03 PM (IST)

मुंबई.  सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ साल 2024 में अपने फेमस "दिल-इलुमिनाती" टूर को लेकर खूब सुर्खियों में रहे। इस टूर के खत्म होते ही सिंगर ने नए साल 2025 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।  उनकी पीएम के साथ मुलाकात बेहद शानदार और यादगार रही, जिसकी की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। एक्टर के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग दिलजीत की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Preview

 

शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत में दिलजीत हाथ में एक बड़ा गुलदस्ता लेकर पीएमओ ऑफिस में एंट्री करते हैं। इसके बाद, वह गुलदस्ता पीएम मोदी को भेंट करते हैं। फिर, दिलजीत और पीएम मोदी के बीच बातचीत होती है। पीएम मोदी दिलजीत की तारीफ करते हुए कहते हैं कि "हिंदुस्तान के गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है, तो अच्छा लगता है।" उन्होंने यह भी कहा कि दिलजीत अपने नाम के प्रति सच्चे हैं और जहां भी जाते हैं, लोगों का दिल जीतते हैं।

Preview

 


इस दौरान दिलजीत ने प्रधानमंत्री से योगा के बारे में भी चर्चा की और बताया कि उन्होंने योग को अपनी जीवनशैली में अपनाने के बाद लाइफ में काफी बदलाव महसूस किया है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि जब वह पूरे भारत की यात्रा करते थे, तो उन्हें "मेरा भारत महान" का असली मतलब समझ में आया।

 

View this post on Instagram

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

वीडियो में एक और दिलचस्प पल आया, जब दिलजीत ने सिख गुरु, गुरु नानक देव जी को श्रद्धांजलि देते हुए एक गाना गाया। इस दौरान पीएम मोदी पास की मेज को अपनी हथेली से बजाते हुए ताल देते नजर आए। वीडियो के अंत में दिलजीत ने पीएम मोदी को प्रणाम किया और उन्हें अपने "दिल-इलुमिनाती" टूर के भारत दौरे का पोस्टर भी भेंट किया। पीएम मोदी ने दिलजीत को आशीर्वाद दिया और उनके साथ मुलाकात को यादगार बताया।

Preview


इसके अलावा पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में लिखा, "2025 की शानदार शुरुआत, पीएम नरेंद्र मोदी जी के साथ बेहद यादगार मुलाकात। हमने बेशक संगीत समेत कई चीज़ों पर बात की!"

Preview
इसके साथ ही सिंगर ने पीएम मोदी के साथ खास मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की, जिन्हें फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं।

 

Preview

 

बता दें, दिलजीत दोसांझ ने 26 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्ली से अपने दिल-इलुमिनाती टूर की शुरूआत की थी, जिसका समापन उन्होंने 31  दिसंबर को लुधियाना में अपने कॉन्सर्ट से किया।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News