अपने कॉन्सर्ट से बच्चे की तस्वीर शेयर कर दिलजीत ने महाराष्ट्र सरकार के नोटिस पर किया कटाक्ष, कहा- ये टूर की खूबसूरती है
Sunday, Dec 22, 2024-12:43 PM (IST)
मुंबई. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल-इलुमिनाती टूर' को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच हाल ही में, दिलजीत ने मुंबई में आयोजित अपने कॉन्सर्ट को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। उनके शो को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की थी कि वह ड्रग्स और शराब संबंधित गाने न गाएं और बच्चों को मंच पर भी न बुलाए। इसी बीच हाल ही में दिलजीत ने कॉन्सर्ट से एक बच्चे की तस्वीर शेयर कर सरकार की एडवाइजरी का कटाक्ष किया है।
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बच्चे की तस्वीर शेयर की, जिसमें एक मां अपने बच्चे को गोद में लिए नजर आ रही हैं। बच्चे ने कानों को सुरक्षित रखने के लिए ईयर मफ्स पहन हैं और उसकी ड्रेस पर "मैं हूं पंजाब" लिखा हुआ है। इस तस्वीर के साथ दिलजीत ने लिखा, "ये दिल-लुमिनाती टूर की खूबसूरती है।" उन्होंने साथ ही अपने कॉन्सर्ट के दौरान मिले नोटिस का भी जिक्र किया। इस तंज के जरिए दिलजीत ने सरकार की एडवाइजरी पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
बता दें, दिलजीत दोसांझ के दिल-इलुमिनाती टूर की शुरुआत 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हुई थी। दिलजीत का यह टूर देशभर के बड़े शहरों में आयोजित किया गया, जिनमें हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर और चंडीगढ़ शामिल थे। इस टूर का समापन 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा।