मुंबई शो का ऐलान कर दिलजीत दोसांझ ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, जानें कब और कहां होगा
Wednesday, Nov 20, 2024-06:33 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर 2024 के मुंबई शो की घोषणा कर दी है। बुधवार को दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्टर साझा किया, जिसमें यह बताया गया कि वह 19 दिसंबर 2024 को मुंबई में परफॉर्म करेंगे। पोस्टर में लिखा था, "आप! मुंबई शो की घोषणा" और इसे शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, "लाओ जी, आखिरकार हो गया ऐड मुंबई"।
दिलजीत ने मुंबई शो के लिए अपनी खुशी जाहिर की
इस शो के बारे में दिलजीत ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, "मुंबई एक ऐसा शहर है, जैसा कोई और नहीं- सपनों का शहर, जादू का शहर! मैं यहां अपने फैंस के लिए दिल-लुमिनाटी का अनुभव लाने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"
मुंबई शो के टिकट और बिक्री
मुंबई शो के टिकट 22 नवंबर 2024 से ज़ोमैटो लाइव पर उपलब्ध होंगे। एचएसबीसी इंडिया के कार्डधारकों के लिए दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक प्री-सेल होगी, उसके बाद आम टिकटों की बिक्री शाम 5 बजे से शुरू होगी।
सारेगामा इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का बयान
मुंबई शो के बारे में सारेगामा इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिद्धार्थ आनंद कुमार ने कहा, "मुंबई में इस बड़े टूर का हिस्सा होना बेहद महत्वपूर्ण था। यह घोषणा करना केवल समय की बात थी, और हमें खुशी है कि सब कुछ सही समय पर हुआ।"
एचएसबीसी इंडिया के प्रमुख ने भी खुशी जाहिर की
एचएसबीसी इंडिया के वेल्थ और पर्सनल बैंकिंग प्रमुख संदीप बत्रा ने भी इस शो के बारे में कहा, "हम दिलजीत दोसांझ के साथ जुड़कर खुश हैं। उनकी आवाज करोड़ों भारतीयों के दिलों से जुड़ी हुई है। हम मुंबई में दिल-लुमिनाटी का जादू देखने का इंतजार कर रहे हैं।"
दिलजीत के टूर के अन्य शहरों में शो
दिलजीत ने अपने दिल-लुमिनाटी टूर की शुरुआत दिल्ली में एक मेगा शो से की थी, उसके बाद उन्होंने जयपुर, हैदराबाद और हाल ही में अहमदाबाद में भी परफॉर्म किया था।
तेलंगाना सरकार से मिली चेतावनी
दिलजीत को हैदराबाद शो से पहले तेलंगाना सरकार से एक नोटिस मिला था, जिसमें उन्हें कहा गया था कि वे अपने शो में शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाएं। इसके अलावा, उन्हें यह भी चेतावनी दी गई थी कि शो के दौरान बच्चों का उपयोग न किया जाए क्योंकि तेज आवाज और चमकती रोशनी बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती है।
दिलजीत ने इसके बाद अपने अहमदाबाद शो में तेलंगाना सरकार पर पलटवार करते हुए कहा, "जब सरकार शराब पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाएगी, तब मैं शराब के गाना बंद कर दूंगा।"
इस तरह, दिलजीत के टूर और उनके विचार दोनों ही चर्चा का विषय बने हुए हैं, और फैंस अब उनके मुंबई शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।