दिल मिल गए फेम पंकित ठक्कर की टूटी 24 साल की शादी: 9 साल से पत्नी से अलग रह रहे एक्टर,अब फाइनली हुआ तलाक

Friday, Dec 20, 2024-10:05 AM (IST)

मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री में रिश्तों का टूटना या फिर बनना बेहद ही आसान हैं। इस साल कई स्टार्स कपल के रिश्ते टूटे। अब साल के अंत में एक और कपल का नाम तलाक लेने वालों की लिस्ट में शामिल हो गया है। ये कपल है एक्टर पंकित ठक्कर और उनकी पत्नी प्राची। रिपोर्ट्स हैं कि पंकित और उनकी पत्नी ने 24 साल की शादी को खत्म कर दिया है। दोनों 2015 से अलग रह रहे थे। उन्होंने 2016 में सेपरेशन अनाउंसमेंट की थी और अब दिसंबर में दोनों का तलाक हो गया है। 

PunjabKesari

पंकित और प्राची दोनों ने ही इस खबर पर अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है। प्राची से जब इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से मना कर दियाय़ उन्होंने कहा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहती  हैं।

PunjabKesari


प्राची और पंकित एक बेटे के माता-पिता है और तलाक के बाद अब बेटा किससे पास रहेगा। बताया जा रहा है कि एक्स कपल अपने बेटे का पालन पोषण साथ में करना चाहते हैं और इसके साथ ही पंकित बेटे को प्राची के साथ रहने के लिए सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि अभी इसे लेकर कपल की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

बता दें कि पंकित और प्राची सितंबर 2000 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनके रिश्ते में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे। दोनों ने कई चैलेंजेस फेस किए थे। एज गैप की वजह से भी शादी में दिक्कतें आई थीं। यहां तक की कपल ने अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए काउंसलिंग भी करवाई थी। 

PunjabKesari

2021 में पंकित ने अपनी शादी के बारे में बात की थी और बताया था कि उन्होंने प्रोफेशनल काउंसलिंग ली थीय़एक्टर ने कहा था 'हम 2015 से अलग रह रहे हैं और अब हम दोनों खुद को अच्छे प्लेस पर देखते हैं। हम दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं। हम दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और हमारे बीच में चीजें साफ हैं।'

वर्क फ्रंट पर पंकित को शो दिल मिल गए के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने कभी सौतन कभी सहेली, कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन, बहू हमारी रजनीकांत और बरसातें-मौसम प्यार का जैसे शोज में काम किया है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News