शादी टूटी और फिर पिता का देहांत...अर्चना गौतम ने सुनाया Labubu Doll का डरवाना किस्सा,फैंस से की डॉल ना खरीदने की गुजारिश

Friday, Jul 18, 2025-03:39 PM (IST)


मुंबई: लबूबू डॉल के चारों तरफ चर्चे हो रहे हैं। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई इसे फ्लॉन्ट कर रहा है। हालांकि इस चर्चित डाॅल को लेकर कुछ डरवाने किस्से भी सुनने को मिल रहे हैं। कुछ लोग इस डॉल को शापित बता रहे हैं। बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने भी इस डॉल से जुड़ा एक खौफनाक किस्सा सुनाया। इतना ही नहींअर्चना ने अपने फैंस से डॉल ना खरीदने की मांग भी की है। अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की है और इसमें इस किस्से को रिवील किया है।

PunjabKesari

वीडियो में अर्चना ने कहा-'मेरी एक रिश्तेदार की दोस्त ने यह डॉल खरीदी थी। खरीदते ही उसके घर में अजीबो-गरीब चीजें होने लगी थीं। मेरी रिश्तेदार की दोस्त की शादी टूट गई, कुछ दिन पहले ही उसकी शादी तय हुई थी। लाबूबू डॉल के आने के अगले ही दिन उसके पापा का देहांत हो गया। बाद में उस लड़की ने लाबूबू डॉल अर्चना की रिश्तेदार को देनी चाहिए मगर उन्होंने लेने से इंकार कर दिया।'

PunjabKesari

अर्चना आगे कहती हैं- 'उस लड़की ने कहा है कि यह डॉल बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। यह सब कुछ बिगाड़ देती है। जिंदगी बर्बाद हो जाती है।'कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया गया है कि यह एक राक्षस पजुजु का वर्जन है। मगर इस बात को इस डॉल को बनाने वाले मेकर्स ने बिल्कुल नकारा दिया है। 

 लाबूबू डॉल को एक चीनी कंपनी पॉप मार्ट ने फेमस किया था। 2019 में इस कंपनी ने ब्लाइंड बॉक्स फॉर्मेट में इसे बेचा। इस टेक्नीक में एक डिब्बे में डॉल को इस तरह से पैक किया जाता है कि पता नहीं चलता है कि अंदर कौन सी डॉल निकलेगी?

बता दें कि साल 2015 में हांगकांग के आर्टिस्ट कासेंग लुआंग ने इस डॉल को बनाया था। यह डॉल नॉर्डिक फेयरीटेल स्टोरी से इंस्पायर है।यह एक ऐसी डॉल है, जिसकी आंखें चौड़ी हैं और मुस्कान डरावनी है। एक तरफ तो यह डॉल डरावनी लगती है, वहीं क्यूट भी नजर आती है। यही कारण है कि लोगों में इसका क्रेज देखा जा रहा है। 

 


 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News